Train Accident in Russia: रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।
Russia Train Accident: रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मॉस्को से क्लिमोव जा रही ट्रेन विगोनिचस्की जिले में एक रेलवे पुल के ढहने से पटरी से उतर गई। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, और एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रूसी रेलवे विभाग के अनुसार, हादसे का कारण "परिवहन कार्यों में अवैध हस्तक्षेप" हो सकता है। अधिकारियों ने संदेह जताया है कि यह हादसा यूक्रेन सीमा के निकट होने के कारण किसी साजिश का परिणाम हो सकता है। स्वतंत्र टेलीग्राम चैनल 'बाज़ा' और 'शॉट' ने दावा किया कि पुल को जानबूझकर विस्फोट से उड़ाया गया हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ब्रायंस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने बताया कि घटनास्थल पर 180 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। रूसी परिवहन एजेंसी रोसावटोडोर ने बताया कि ढहा हुआ पुल रेलवे ट्रैकों के ठीक ऊपर था, और इसका मलबा पटरियों पर गिरने से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह घटना ब्रायंस्क क्षेत्र में हुई, जो यूक्रेन सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर है। इस क्षेत्र में पहले भी ड्रोन हमलों और सीमा पार से गोलाबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते हादसे को साजिश से जोड़ा जा रहा है। यूक्रेन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रूसी रेलवे और आपातकालीन मंत्रालय ने पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। हादसे के कारण रेल सेवा प्रभावित हुई है, और मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है।