विदेश

बॉयफ्रेंड से शादी नहीं करने दी तो लड़की ने परिवार के 13 लोगों को ज़हर दे दिया

Girl poisons 13 family members : आजकल प्रेम में दीवाने युवाओं को कुछ नहीं दिखता और नादानी में वे ऐसा गलत कदम उठा लेते हैं कि बाद में पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलता।

less than 1 minute read
Oct 08, 2024
Poison in food

Girl poisons 13 family members: एक प्रेम दीवानी लड़की ने घर वालों के शादी करने देने से मना करने पर ऐसा कदम उठाया कि आपकी भी रूह कांप जाएगी (murder in pakistan)। उसने परिवार के एक दर्जन से ज्यादा सदस्यों को ज़हर दे दिया (Girl poisons 13 family members)। यह घटना 19 अगस्त की है और लड़की ने पुलिस के सामने अपने प्रेमी की मदद से गेहूं में ज़हर मिलाने (poisoning)की बात कुबूल कर ली है। मारे गए परिवार के 13 सदस्यों में उसके माता-पिता भी शामिल थे (family tragedy)। पुलिस जांच में उसका कुबूलनामा सामने आया ( confession)और लड़की की गिरफ्तारी हुई।

लड़की को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान (pakistan news in hindi) के सिन्ध प्रांत में एक लड़की (,pakistan crime)को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उसके परिवार के 13 सदस्यों की खाने में जहर मिलाने के कारण मौत हो गई (Girl Killed Family)। क्योंकि वे उसकी पसंद के अनुसार उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं थे (marriage dispute)। ये मौतें 19 अगस्त को खैरपुर के पास हैबत खान ब्रोही गांव में हुईं। यह लड़की उस समय नाराज़ हो गई, जब उसके परिवार ने उसे उसकी पसंद के लड़के से शादी करने की अनुमति नहीं दी। फिर उसने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने माता-पिता सहित परिवार के सदस्यों को ज़हर देने (pak girl killed 13 members)की साजिश रची।

Updated on:
08 Oct 2024 03:20 pm
Published on:
08 Oct 2024 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर