विदेश

ब्रिटेन में ATC में गड़बड़ी से कई उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप

UK Air Traffic Control Down: ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में गड़बड़ी होने के कारण कई उड़ाने रद्द कर दी गई। इससे दुनिया भर में विमान सेवाओं पर असर पड़ा। ब्रिटेन के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

2 min read
Jul 31, 2025
Malfunction in a plane carrying 180 passengers at Dumna Airport Jabalpur- Representative Image

UK Air Traffic Control Down: ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में गड़बड़ी होने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई। NATS स्वानविक एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर (ATC Center) में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया। इसके कारण बर्मिंघम और एडिनबर्ग सहित ब्रिटेन के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। ब्रिटेन के नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विस (NATS) ने बताया कि तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद उड़ानों की प्रक्रिया बहाल कर दी गई है। इस दौरान ब्रिटेन के कई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

ये भी पढ़ें

हमारे लिए राष्ट्रीय हित जरूरी…ट्रंप द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा पर भारत ने दी प्रतिक्रिया

पूरे ब्रिटेन में विमान सेवा हुई प्रभावित

ATC ने पहले एक बयान में कहा था कि कंट्रोलर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लंदन के ऊपर से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या सीमित कर दी गई है। NATS ने बताया कि स्वानविक ATC में समस्या आने के कारण ब्रिटेन में पूरी विमानन सेवा प्रभावित हुई है। इसका असर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैटविक, मैनचेस्टर, एडिनबर्ग और बर्मिंघम में उड़ानों में देरी हुई।

मामले को लेकर गैटविक एयरपोर्ट ने अपने एक बयान में कहा कि NATS में एक तकनीकी समस्या के कारण पूरे ब्रिटेन में सभी बाहर जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। स्थिति के समाधान तक लंदन गैटविक से कोई उड़ान नहीं है। हम जल्द से जल्द उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए NATS के साथ काम कर रहे हैं। आने वाली उड़ानें अभी भी एयरपोर्ट पर उतर रही हैं। यात्रियों को अपनी एयरलाइन से अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करनी चाहिए, जबकि न्यूकैसल इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी इस संबंध में X पर एक बयान जारी किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लंदन के हवाई क्षेत्र में एक समस्या एयरपोर्ट के संचालन को प्रभावित कर रही है। सभी उड़ानें वर्तमान में निलंबित हैं। हम समय पर अपडेट देंगे।

Updated on:
31 Jul 2025 08:22 am
Published on:
31 Jul 2025 06:37 am
Also Read
View All

अगली खबर