Russia-Ukraine War: रूस की सेना के साथ चल रही जंग के बीच यूक्रेन की सेना अब खारकीव के कुछ इलाकों से पीछे हट गई है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध को 2 साल से ज़्यादा समय हो चुका है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन पर कब्ज़ा करना चाहते थे और इसी वजह से रूसी सेना ने यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए जंग छेड़ दी थी और तभी से अभी तक जारी है। हालांकि इतने समय के युद्ध के बाद भी पुतिन यूक्रेन पर कब्ज़ा नहीं कर पाए हैं। रूस की सेना ने यूक्रेन में काफी तबाही मचाई है और इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है, पर रूस की सेना को भी इस युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। साथ ही यूक्रेनी सेना कई इलाकों से रूस की सेना को खदेड़ भी चुकी है। लेकिन हाल ही में यूक्रेनी सेना को एक बड़ा और हैरान कर देने वाला कदम उठाना पड़ा है।
खारकीव के कुछ इलाकों से पीछे हटी यूक्रेनी सेना
हाल ही में यूक्रेन की सेना ने खारकीव (Kharkiv) के कुछ इलाकों से पीछे हटने का फैसला लिया है। पूर्वी खारकीव के कुछ गांवों से यूक्रेनी सेना पीछे हटी है।
किस वजह से लिया पीछे हटने का फैसला?
यूक्रेनी सेना ने खारकीव में उन कुछ इलाकों से पीछे हटने का फैसला लिया है जहाँ रूस की सेनाएं पिछले हफ्ते से आगे बढ़ रही हैं और बस्तियों पर हमला कर रही हैं। ऐसे में लुक्यांत्सी (Lukyantsi) और वोवचांस्क (Vovchansk) के आसपास रूस की सेना की गोलीबारी और ज़मीनी हमलों से यूक्रेनी सेना ने अपने सैनिकों के जीवन को बचाने और नुकसान से बचने के लिए यूक्रेन की सेना ने वहाँ से हटने का फैसला लिया और उन इलाकों में चली गई जहाँ उनकी स्थिति अच्छी है।
यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में ठंडे लावे की बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 58