विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की जापानी पीएम ताकाइची से मुलाकात, अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ ट्रंप को मिला नोबेल का नामांकन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय जापान के दौरे पर हैं। आज उन्होंने जापान की नई और पहली महिला पीएम साने ताकाइची से मुलाकात की।

2 min read
Oct 28, 2025
Donald Trump meets Sanae Takaichi (Photo - Washington Post)

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस समय जापान (Japan) दौरे पर हैं। सोमवार को ट्रंप जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह जापान दौरा तीन दिवसीय है और दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला जापान दौरा है, जो उनके एशियाई दौरे का दूसरा चरण है।

ट्रंप ने की ताकाइची से मुलाकात

ट्रंप ने आज, मंगलवार, 28 अक्टूबर को जापान की नई और पहली महिला पीएम साने ताकाइची (Sanae Takaichi) से मुलाकात की। दोनों के बीच यह मुलाकात टोक्यो के अकासाका पैलेस में हुई, जो देश की राजधानी के मिनाटो वॉर्ड में एक राजकीय अतिथिगृह है। इसका इस्तेमाल विदेशी नेताओं की मेजबानी के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि ताकाइची के पीएम बनने पर ट्रंप ने उन्हें बधाई भी दी थी और आज मुलाकात के दौरान भी ट्रंप ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन पीएम साबित होंगी।

कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति और जापानी पीएम के बीच करीब ढाई घंटे तक मीटिंग चली। दोनों ने साथ लंच भी किया और जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी। ट्रंप और ताकाइची की मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इन मुद्दों में दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग जिनमें अमेरिकी कृषि निर्यात (बीफ, पोर्क और सोयाबीन) और जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ कम करने वाले एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर दोनों ने हस्ताक्षर किए। एशिया में चीन के दबदबे को कम करने के लिए एक नए अमेरिकी-जापान सप्लाई चेन समझौते के माध्यम से महत्वपूर्ण खनिजों (लिथियम, कोबाल्ट, रेयर अर्थ मिनरल्स) के एक्सेस पर भी दोनों में सहमति बनी। दोनों ने सिक्योरिटी और डिफेंस पर बात करते हुए अमेरिका-जापान सुरक्षा संधि के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा दोनों ने मिसाइल डिफेंस, साइबर डिफेंस, अंतरिक्ष क्षेत्र में जागरूकता, नॉर्थ कोरिया और क्षेत्रीय तनाव, चीन-ताइवान विवाद, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता को रोकने के लिए एकजुट होने, जापान के अमेरिकी एनर्जी और एलपीजी एक्सपोर्ट करने और अहम ग्लोबल मुद्दों पर भी चर्चा की।

दोनों ने एक-दूसरे को दिए तोहफे

ट्रंप और ताकाइची ने एक-दूसरे को तोहफे भी दिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जापानी पीएम को लाल रंग की MAGA कैप भेंट की, तो वहीं जापानी पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति को एक समुराई तलवार की रेप्लिका, हिदेकी मात्सुयामा (Hideki Matsuyama) के ऑटोग्राफ वाला गोल्फ बैग, टाइटलिस्ट गोल्फ़ बॉल और पूर्व जापानी पीएम शिंज़ो आबे (Shinzo Abe) का पुटर भेंट किए।

ट्रंप को मिला नोबेल का नामांकन

ताकाइची ने ट्रंप को शांति के नोबेल पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए नामित भी किया। गौरतलब है कि ट्रंप इस साल का शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं जीत पाए थे।

Also Read
View All

अगली खबर