विदेश

फिलिस्तीन समर्थन पर MIT की कार्रवाई, भारतीय-अमेरिकी छात्रा Megha Vemuri पर बैन

Indian American Megha Vemuri: भारतीय-अमेरिकी छात्रा मेघा वेमुरी को फिलिस्तीन के समर्थन में भाषण देने के बाद MIT ने दीक्षांत समारोह से बाहर कर दिया।

2 min read
May 31, 2025
भारतीय-अमेरिकी छात्रा मेघा वेमुरी । (फोटो: एक्स)

Indian American Megha Vemuri: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग (Israel Gaza war) के चलते दुनिया भर में लोगों की गाजा के साथ सहानुभूति होने लगी है। लोग खुल कर फिलिस्तीन ( Palestine) के समर्थन में बोलने लगे हैं।अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने भारतीय-अमेरिकी छात्रा मेघा वेमुरी (Megha Vemuri ) को फिलिस्तीन के समर्थन में भाषण देने के चलते अपने स्नातक दीक्षांत समारोह से बाहर कर दिया है। वेमुरी को इस ऐतिहासिक मौके पर मार्शल के तौर पर मंच पर होना था, लेकिन चांसलर मेलिसा नोबल्स (Melissa Nobles) ने उनके प्रवेश पर रोक लगा दी।

विरोध के बाद सुरक्षा आदेश: कैम्पस में प्रवेश तक वर्जित

केवल दीक्षांत ही नहीं, बल्कि मेघा वेमुरी और उनके परिवार को पूरे दिन के लिए MIT परिसर में घुसने से भी रोक दिया गया।
चांसलर ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि वेमुरी ने कार्यक्रम के आयोजकों को जानबूझकर और बार-बार गुमराह किया।

आपने मंच का दुरुपयोग किया: MIT चांसलर का सख्त संदेश

बोस्टन ग्लोब की रिपोर्ट के अनुसार, चांसलर नोबल्स ने एक ईमेल में वेमुरी से कहा: "हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन आपने संस्थान के महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जानबूझकर बाधित किया। यह MIT के नियमों का उल्लंघन है।"

भाषण का विवादित अंश: “MIT भी फिलिस्तीन पर हमलों में सहभागी”

वेमुरी ने लाल कुफीयेह (Palestinian scarf) पहन कर मंच से कहा: "इज़राइली सेना एकमात्र विदेशी सैन्य इकाई है, जिसके साथ MIT का रिसर्च संबंध है। यह शर्मनाक है कि हमारा स्कूल भी ग़ज़ा पर हो रहे हमलों में अप्रत्यक्ष भूमिका निभा रहा है।"

उन्होंने छात्रों को किया संबोधित: “अब चुप रहना गुनाह है”

मेघा ने भाषण में साथी छात्रों से अपील की कि वे सच के साथ खड़े हों, भले ही उनके खिलाफ संस्थान ही क्यों न हो।

"हमारा वोट, हमारी चुप्पी, हमारा रुख-ये सब अब इतिहास का हिस्सा हैं। MIT अब चुप नहीं रह सकता।"

आखिर मेघा वेमुरी कौन हैं?

जन्म: अल्फारेटा, जॉर्जिया (USA)
शिक्षा: अल्फारेटा हाई स्कूल से ग्रैजुएशन (2021), फिर MIT में प्रवेश।
कोर्स: कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस और भाषा विज्ञान।
भूमिका: MIT स्नातक वर्ग की अध्यक्ष।
अन्य पहचान: ‘Written Revolt’ नामक क्रांतिकारी छात्र समूह की सक्रिय सदस्य।
अंतरराष्ट्रीय अनुभव: दक्षिण अफ्रीका में UCT न्यूरोसाइंस इंस्टीट्यूट के साथ शोध कार्य।

साइड एंगल: ये राय उभर कर सामने आई

फैकल्टी रिएक्शन: कुछ प्रोफेसर्स का कहना है कि MIT को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए था।

डोनेशन बैकफुट: कई पूर्व छात्रों ने चेताया है कि अगर MIT ने लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी की तो वे अपनी फंडिंग वापस ले सकते हैं।

भारतीय-अमेरिकी समुदाय में बंटवारा : कुछ लोगों ने मेघा का समर्थन किया, जबकि अन्य ने इसे "अनुशासनहीनता" करार दिया।

(एक्सक्लूसिव इनपुट क्रेडिट: एएनआई।)

Also Read
View All

अगली खबर