
दुबई में केरल ग्रुप के पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का स्वागत करने से विवाद हो गया। (फोटो: सोशल मीडिया,एक्स)
Shahid Afridi Dubai event controversy: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव (India Pakistan tension) के बीच एक विवादास्पद आयोजन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi controversy) का स्वागत किया गया, जिसे लेकर भारतीयों ने खासा आक्रोश जताया है। यह कार्यक्रम कोचीन यूनिवर्सिटी बी.टेक एलुमनाई एसोसिएशन (CUBAA) की ओर से पाकिस्तान एसोसिएशन दुबई (PAD) में आयोजित किया गया(CUBAA Afridi backlash) था। आफरीदी के साथ मंच पर उनके पूर्व साथी उमर गुल भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों को जोरदार तालियों और “बूम बूम” के नारों के बीच मंच पर आते हुए देखा जा सकता है। शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "हो गया बूम बूम।"
हालांकि, इस आयोजन की टाइमिंग ने विवाद को और हवा दी। कुछ ही हफ्ते पहले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आफरीदी ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए टिप्पणी की थी, जिसे कई लोगों ने अपमानजनक और उकसाने वाला बताया।
कार्यक्रम का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। यूजर्स ने CUBAA की मंशा पर सवाल उठाए और पूछा कि जिस व्यक्ति ने बार-बार भारत विरोधी बयान दिए हैं, उसका स्वागत भारतीय मूल के समूह ने क्यों किया ?
“देश विरोधी टिप्पणी करने वालों को ग्लैमर देना शर्मनाक है,” एक यूजर ने लिखा।
“यह सिर्फ क्रिकेट नहीं, संवेदनशीलता का मामला है,” दूसरे यूजर की राय थी।
दुबई में शाहिद आफरीदी के स्वागत ने सोशल मीडिया को दो फाड़ कर दिया है। एक तरफ कुछ यूजर्स ने इसे "स्पोर्ट्समैन स्पिरिट" बताया, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इस आयोजन को देशविरोधी और असंवेदनशील बताया। खास तौर पर ऐसे वक्त में, जब कश्मीर में जवान आतंक का शिकार हुए हों, अफरीदी जैसे विवादित व्यक्ति को मंच देना बहुतों को नागवार गुज़रा।
“सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और यहां दुबई में देशविरोधियों का स्वागत हो रहा है?”
“क्रिकेट के नाम पर देश का अपमान? शर्मनाक!”
अब तक CUBAA या PAD की ओर से किसी आधिकारिक स्पष्टीकरण की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने आयोजकों की सोच और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय समुदाय के कई सदस्यों ने अब CUBAA से जवाब मांगना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ प्रतिभागी भी कार्यक्रम में अफरीदी की मौजूदगी से असहज महसूस कर रहे थे।
विश्लेषकों का मानना है कि यह आयोजन सिर्फ एक पूर्व क्रिकेटर का मिलन नहीं, बल्कि ‘इमेज मैनेजमेंट’ का हिस्सा भी हो सकता है। खासकर जब अफरीदी पर बार-बार भारत विरोधी बयानबाज़ी के आरोप लगे हों। क्या यह मुलाकात दुबई जैसे 'न्यूट्रल' स्पेस में एक रणनीति का हिस्सा थी?
बहरहाल जहां एक ओर शाहिद अफरीदी की लोकप्रियता कुछ प्रशंसकों में कायम है, वहीं दूसरी ओर उनके हालिया बयान और भारत विरोधी रुख ने इस स्वागत को विवाद का विषय बना दिया है। इस आयोजन ने न केवल भारतीय सोशल मीडिया को विभाजित किया, बल्कि भारतीय समुदाय के एक हिस्से को आहत भी किया है।
Published on:
31 May 2025 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
