Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Terror Attack: शाहिद अफरीदी के विवादित बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा – नाम मत लो…

आफरीदी ने पहलगाम हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भारतीय सेना अपने नागरिकों की रक्षा करने में असफल रही है। इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी भड़क उठे और आफरीदी को 'जोकर' कहकर संबोधित किया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 28, 2025

Asaduddin Owaisi on Shahid Afridi, Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई थी। घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तीखी बयानबाज़ी का दौर जारी है। इसी बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

ओवैसी ने आफरीदी को 'जोकर' कहा

शाहिद आफरीदी ने पहलगाम हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भारतीय सेना अपने नागरिकों की रक्षा करने में असफल रही है। इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी भड़क उठे और आफरीदी को 'जोकर' कहकर संबोधित किया। ओवैसी ने कहा, "उस जोकर का नाम मत लो।" इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली एफएटीएफ (FATF) की काली सूची में डालने की मांग भी की।

शाहिद आफरीदी विवादित बयान

गौरतलब है कि शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी समाचार चैनल 'समा टीवी' से बातचीत में कहा था, "अगर भारत में कोई पटाखा भी फूटता है तो उसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ दिया जाता है। कश्मीर में आपके पास आठ लाख सैनिक हैं, फिर भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इसका मतलब है कि आप अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हैं। आप लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रहे हैं।"

अफरीदी ने भारतीय सेना पर उठाए सवाल

आफरीदी ने आगे कहा था, "यह बेहद हैरान करने वाला है कि हमले के महज एक घंटे के भीतर भारतीय मीडिया ने इसे बॉलीवुड स्टाइल में प्रस्तुत करना शुरू कर दिया। भगवान के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाइए। सोचिए, वे खुद को कितना शिक्षित कहते हैं, लेकिन जैसे ही कुछ होता है, वे बिना किसी जांच के सीधे पाकिस्तान को दोषी ठहरा देते हैं। भारत के लिए खेलने वाले दो बड़े क्रिकेटर भी ऐसा कर रहे हैं, जो कभी एंबेसडर और प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं।"