
Shahid Afridi on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। भारत के प्रधानमंत्री ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की बात कही है। वहीं, कई भारतीय क्रिकेटर्स ने इस हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक विवादित बयान देकर इस आग में घी डालने का काम किया है। अफरीदी का ये बयान सुन हर भारतीय का खून खौल जाएगा। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने के लिए भारत की आलोचना की है।
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अफरीदी इस वीडियो में पहलगाम आतंकी हमले के लिए बिना किसी सबूत के पाकिस्तान को दोषी ठहराने के लिए भारत की आलोचना कर रहे हैं। अफरीदी कह रहे हैं कि ये बेहद खेदजनक है कि भारत एक बार फिर बगैर किसी सबूत आरोप-प्रत्यारोप का सहारा ले रहा है। वह कह रहे हैं कि इस तरह की एक्शन से तनाव बढ़ता है।
अफरीदी कह रहे हैं कि आरोप-प्रत्यारोप को खेल में शामिल करने के बजाय भारत मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत करे। इसके साथ ही क्रिकेट को किसी भी राजनीति से दूर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका बातचीत ही है। हिंसा और आरोप-प्रत्यारोप से हालात और ज्यादा खराब होंगे। सभी को क्रिकेट को सियासी हस्तक्षेप से मुक्त रखना चाहिए।
Published on:
27 Apr 2025 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
