Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं, जिनमें हर साल कई लोग मारे जाते हैं। इसी तरह का एक हादसा अब अफगानिस्तान (Afghanistan) में हुआ है। रविवार को अफगानिस्तान में हेलमंद (Helmand) प्रांत के बाबाजी (Babaji) जिले में यह हादसा हुआ, जब एक कार सड़क से पलटकर गहरी खाई में गिर गई।
अफगानिस्तान में हेलमंद प्रांत के बाबाजी जिले में कार के गहरी खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले एक ही परिवार के थे और सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति विभाग ने इस बारे में जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार कार की स्पीड तेज़ थी। ऐसे में अचानक से ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया और कार पलट गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार भी चकनाचूर हो गई।
यह भी पढ़ें- इज़रायल की ‘परमाणु प्लानिंग’ ने उड़ा दी ईरान की नींद