विदेश

White House के इस वीडियो में ज़ंजीरों में जकड़े भारतीयों को देख आपके निकलेंगे आंसू, लेकिन Elon Musk हंसे

White House deportation video: व्हाइट हाउस ने अवैध प्रवासियों के जंजीरों और हथकड़ियों में बंधे होने का फुटेज शेयर किया है, जिसमें उन्हें सिएटल से उनके गृह देशों में भेजते हुए दिखाया गया है।

2 min read
Feb 19, 2025
illegal immigrants

White House deportation video: यह ऐसा वीडियो है, जिसे देख हर भारतीय दुखी हो उठेगा। अमेरिका के व्हाइट हाउस ( White House )ने भारत सहित कई देशों के अवैध प्रवासियों के जंजीरों और हथकड़ियों में बंधे होने के फुटेज शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें सिएटल से उनके देशों में भेजते हुए दर्शाया गया है। करीब 41 सेकंड की इस क्लिप में ज़ंजीरें और हथकड़ियां सड़क पर बिछाने व बंदियों को अपने हाथों और टखनों को नियंत्रित कर के बमुश्किल चलते हुए दिखाया गया है।

गृह देशों में वापसी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया

हाहा वाह ???????? https://t.co/PXFXpiGU0U

-एलन मस्क (@elonmusk) 18 फरवरी, 2025
वीडियो के शुरू में अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के सिएटल कार्यालय ने शेयर किया था। अरबपति एलन मस्क ( Elon Musk) ने एलियन इमोजी के साथ वीडियो रीपोस्ट करते हुए लिखा, "हाहा वाह।"इस वीडियो में कहा गया है, "निष्कासन उड़ान। गैर-दस्तावेजी एलियंस के एक समूह को अपने गृह देशों में वापसी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया के भाग के रूप में सिएटल से उड़ाया गया है।"

मूल वीडियो जैकेट पहने एक अधिकारी के शॉट से शुरू होता है। हालांकि, व्हाइट हाउस एडिशन एक अलग क्लिप के साथ खुलता है, उसमें एक अधिकारी बेड़ियों में बंधे प्रवासी का कॉलर ठीक कर रहा है। आईसीई के वीडियो में मूल रूप से इस शॉट को आखिर में रखा गया था, लेकिन व्हाइट हाउस ने इसे शुरुआत में रखा है। व्हाइट हाउस ने सबसे पहले आईसीई के वीडियो को बिना किसी कमेंट के रीट्वीट किया। तकरीबन 90 मिनट बाद, इसने "ASMR" लेबल के साथ संपादित संस्करण पोस्ट किया।

  • ICE सिएटल (@EROSeattle) फ़रवरी 18, 2025

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में बिना दस्तावेज वाले आप्रवासियों पर नकेल कसने को मुख्य फोकस किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद से, संघीय एजेंसियों ने देश भर में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला कर उनकी गिरफ्तारी और निर्वासन तेज कर दिया है।

भारतीय नागरिकों के निर्वासन से भी गुस्सा भड़क गया

इधर भारतीय नागरिकों के निर्वासन से भी गुस्सा भड़क गया है, खासकर अमेरिकी अधिकारियों के 24 सेकंड का एक अलग वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बंदियों को एक सैन्य विमान में ले जाया जा रहा है। नाटकीय संगीत पर सेट की गई क्लिप इस चेतावनी के साथ समाप्त हुई, "यदि आप अवैध रूप से सीमा पार करते हैं, तो आपको इस देश से ऐसे हटा दिया जाएगा।"

कड़ी सुरक्षा में जंजीरों में बांध कर मार्च करते हुए भी दिखाया गया

रात में फिल्माए गए इस वीडियो में प्रवासियों को सी-17 सैन्य विमान में सीटों पर बांधने से पहले दिखाया गया है। वहीं उन्हें अमेरिकी सैनिकों की कड़ी सुरक्षा में जंजीरों में बांध कर मार्च करते हुए भी दिखाया गया है। गौरतलब है कि अमेरिका से निर्वासित भारतीयों को लेकर तीन विमान अमृतसर में उतरे हैं, जिनमें से 5 फरवरी को 104, 15 फरवरी को 116 और 16 फरवरी को अन्य 114 लोगों को अमेरिका से वापस भेजा गया है।

कांग्रेस नेता शैलजा ने किया सवाल

अमेरिका से निकाले गए भारतीय नागरिकों पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का कहना है, "..प्रधानमंत्री अमेरिका गए और ये वो मुद्दा है, जो उन्हें वहां उठाना चाहिए था। शैलजा ने एक्स पर पूछा है, क्या प्रधानमंत्री ने यह मुद्दा उठाया?"

Also Read
View All

अगली खबर