8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US Funding Reports: ‘इसमे जरा भी सच्चाई नहीं है’, 2012 के चुनावों में अमेरिकी फंडिंग के दावों पर पूर्व CEC कुरैशी की दो टूक

US Funding Reports: पूर्व CEC एसवाई कुरैशी की ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क के अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की ओर से व्यय में कटौती के ऐलान के बाद आई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 17, 2025

Former CEC SY Kuraisi

Former CEC SY Kuraisi

US Funding Reports: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस सरकार के नेतृत्व वाली UPA पर निशाना साधा। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय संस्थानों में विदेशी घुसपैठ को UPA सक्षम बना रही थी। अब भाजपा नेता की इसी बात पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) एसवाई कुरैशी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस बात को झूठ करार दिया।

2012 में एक MOU हुआ- कुरैशी


पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा, 2012 में एक MOU हुआ था लेकिन वह इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स के साथ हुआ था। लेकिन यह ECI के प्रशिक्षण और संसाधन केंद्र में दुनिया के इच्छुक देशों के चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने से संबंधित था। भारतीय चुनाव आयोग का यह प्रशिक्षण केंद्र, इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIDEM) में स्थित है। एसवाई कुरैशी ने कहा है कि कि जब वह मुख्य चुनाव आयुक्त थे तब 2012 में ECI और US एजेंसी के बीच वोटिंग परसेंट बढ़ाने को लेकर कोई भी फंडिंग नहीं हुई थी। इस समझौते में भी किसी फंडिंग का कोई जिक्र नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें: कौन थीं भारत की इकलौती महिला CEC, सबसे कम समय तक रहा कार्यकाल, जानें कैसे होती है मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति

DOGE ने लिया ये फैसला

बता दें कि पूर्व CEC एसवाई कुरैशी की ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क के अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की ओर से व्यय में कटौती के ऐलान के बाद आई है। इसमें भारत में वोटिंग प्रतिशत के लिए 21 मिलियन डॉलर आवंटित करना भी दिखाया गया। जानकारी के अनुसार, DOGE ने अंतरराष्ट्रीय मदद बजट में कटौती के तहत यह फैसला लिया है। इसके साथ ही DOGE ने दो दिन पहले को एक्स पोस्ट में टैक्सपेयर्स के करोड़ों डॉलर की लागत वाले कई प्रोग्राम को कैंसिल करने का ऐलान किया था।