
Former CEC SY Kuraisi
US Funding Reports: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस सरकार के नेतृत्व वाली UPA पर निशाना साधा। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय संस्थानों में विदेशी घुसपैठ को UPA सक्षम बना रही थी। अब भाजपा नेता की इसी बात पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) एसवाई कुरैशी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस बात को झूठ करार दिया।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा, 2012 में एक MOU हुआ था लेकिन वह इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स के साथ हुआ था। लेकिन यह ECI के प्रशिक्षण और संसाधन केंद्र में दुनिया के इच्छुक देशों के चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने से संबंधित था। भारतीय चुनाव आयोग का यह प्रशिक्षण केंद्र, इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIDEM) में स्थित है। एसवाई कुरैशी ने कहा है कि कि जब वह मुख्य चुनाव आयुक्त थे तब 2012 में ECI और US एजेंसी के बीच वोटिंग परसेंट बढ़ाने को लेकर कोई भी फंडिंग नहीं हुई थी। इस समझौते में भी किसी फंडिंग का कोई जिक्र नहीं किया गया था।
बता दें कि पूर्व CEC एसवाई कुरैशी की ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क के अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की ओर से व्यय में कटौती के ऐलान के बाद आई है। इसमें भारत में वोटिंग प्रतिशत के लिए 21 मिलियन डॉलर आवंटित करना भी दिखाया गया। जानकारी के अनुसार, DOGE ने अंतरराष्ट्रीय मदद बजट में कटौती के तहत यह फैसला लिया है। इसके साथ ही DOGE ने दो दिन पहले को एक्स पोस्ट में टैक्सपेयर्स के करोड़ों डॉलर की लागत वाले कई प्रोग्राम को कैंसिल करने का ऐलान किया था।
Published on:
17 Feb 2025 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
