
Harivallabh Music Conference
अमृतसर/जालंधर। 140वां वार्षिक हरि बल्लभ संगीत सम्मेलन स्थानीय देवी तलाब मंदिर के प्रांगण में 25 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश भर से संगीत कलाकार हिस्सा लेंगे। हरि बल्लभ संगीत महासभा के निदेशक एस एस अजिमल ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस तीन दिवसीय सम्मेलन में पंड़ति हरिप्रसाद चौरसिया (बांसूरी), डॉ मीता पंड़ति (वोकल), पंड़ति छन्नू लाल मिश्रा (वोकल), पंड़ति विजय घाटे (तबला), पंड़ति भवानी शंकर (पखवाज), उस्ताद मोईउद्दीन खान (सारंगी), डॉ एम वेंकटेश्वर (वोकल) पंड़ति उदय भावलकर (ध्रुप्द), पंड़ति सलील भट (सातविक वीना) और मठिआस मुल्लर (गिटार) अपने कार्यक्रम पेश करेंगे।
इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के कलाकार भी हिस्सा लेते रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के किसी कलाकार को न्योता नहीं भेजा गया है इसलिए इस संगीत सम्मेलन में पाकिस्तान से कोई कलाकार नहीं आ रहा है। महासभा द्वारा संगीत प्रेमियों को पांच हजार रूपए शुल्क पर आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है। इसके लिए एक हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि महासभा की संगीत अकादमी में स्कूल , कालेजों और अन्य लोगों को संगीत की मुफ्त शिक्षा दी जाती है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
