20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन,सहयोग के लिए जताया इमरान का आभार

(kartarpur Coridore) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई (kartarpur Coridore Pakistan) हस्तियां (kartarpur Gurudwara) गुरद्वारा करतारपुर साहिब (Guru Nanak Jayanti) के लिए रवाना हुईं...  

3 min read
Google source verification
PM Modi ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, दर्शन के लिए जत्था हुआ रवाना

PM Modi ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, दर्शन के लिए जत्था हुआ रवाना

(अमृतसर): गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से ठीक पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मौका हमारे लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। कॉरिडोर के शुरू होने से सिखों की सालों पुरानी मुराद पूरी हुई है और यह भारत देश के लिए ऐतिहासिक मौका है।


यह भी पढ़ें:अयोध्या विवाद के ये चर्चित चेहरे, किसी ने चलवाई गोली तो किसी ने गिरवाया था विवादित ढांचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राज्यपाल बीपी बदनोर ने उनका स्वागत किया। उसके बाद वे सुल्तानपुर लोधी पहुंचे। यहां पहले से मौजूद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने उनका अभिवादन किया। इसके बाद मोदी गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पहुंचे। पीएम ने करतारपुर के दर्शनों के बाद यहां उन्होंने माथा टेका और बीबी जागीर कौर ने उन्हें सिरोपा भेंट किया। कुछ देर कीर्तन सुनने के बाद वह करतारपुर के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें:अयोध्या मामले पर SC के फैसले पर ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- हमे खैरात में नहीं चाहिए 5 एकड़ जमीन

श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना...

यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित किया। इसके बाद सिख संगत पाकिस्तान के नरोवाल जिले के गांव करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने जा सकेंगे। पीएम ने कॉरिडोर का उद्घाटन करने के साथ ही पांच सौ श्रद्धालुओं के एक जत्थे को कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान जाने के लिए रवाना किया। इस जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा सांसद, मंत्री, विधायक और देश के तमाम राज्यों से एक-एक प्रतिनिधि शामिल है।

यह भी पढ़ें:Ayodhya Verdict: अयोध्या फैसले से पहले कांग्रेस की अहम बैठक, नेताओं को अलग-अलग राय ना देने के निर्देश

दोहरी खुशी लेकर आया यह मौका, पीएम ने जताया इमरान का आभार

डेरा बाबा नानक में पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश को करतारपुर कॉरिडोर समर्पित करता हूं और ऐसा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। संगत को कार सेवा करते हुए जैसी अनुभूति होती है, वैसा ही अनुभव मुझे हो रहा है। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होना बहुत खुशी की बात है। मैं देश और दुनिया में बसे सभी सिखों को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर हार्दिक बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि करतारपुर साहिब के कण-कण में गुरु नानक देव जी की खुशबू समाहित है। इसी धरती पर उन्होंने जीवन के आखिरी पल बिताए। यहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली। यहीं पर उन्होंने इक ओंकार और मिल बांटकर खाने का संदेश दुनिया को दिया। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से ठीक पहले करतारपुर कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। कॉरिडोर के शुरू होने से सिखों की सालों पुरानी मुराद पूरी हुई है। पीएम मोदी ने करतारपुर साहिब के दर्शनों का मौका देने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भारत व पाकिस्तान के उन श्रमिकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने दिन-रात लगकर कड़ी मेहनत करके कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा किया।

यह भी पढ़ें:अयोध्या विवाद: कांग्रेस ने किया SC के फैसले का स्वागत, कहा- मंदिर पर सियासत के द्वार बंद

यह नेता रहे मौजूद...

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, गुरदासपुर सांसद सनी देओल व पंजाब के दिग्गज नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी सभा को संबोधित किया।


दिया कौमी सेवा अवार्ड...

फिर प्रधानमंत्री मोदी को सिखों की ओर से कौमी सेवा अवार्ड प्रदान किया गया। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से गुरु नानक जी की याद में तैयार 550 रुपये का सिक्का भी जारी किया। उन्होंने पांच डाक टिकट जारी भी जारी किए। इन डाक टिकटों पर पांच गुरुद्वारों की तस्वीर बनी है। पीएम मोदी ने जैसे ही जनसभा को संबोधित करना शुरू किया, जयकारे लगने लगे। उत्साह देखकर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।

पंजाब की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:राम मंदिर: 70 साल पहले नेहरू का आदेश न मानने वाला डीएम बना हिंदुत्व का चेहरा, बहराइच से पहुंचा लोकसभा