
पटियाला में प्रशिक्षण विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत
पटियाला,अमृतसर: पंजाब के पटियाला जिले में स्थित सिविल एविएशन क्लब में सोमवार को एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। वहीं एक एनसीसी कैडेट घायल है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
पटियाला के सिविल एविएशन क्लब में विमान उड़ाने की ट्रैनिंग दी जाती है। हमेशा की तरह आज भी ट्रैनिंग के लिए एनसीसी कैडेट आए थे। सिंगल इंजन वाला दो सीटर विमान में पायलट ग्रुप कमांडर जीएस चीमा और एनसीसी कैडट बिपिन कुमार यादव ने उड़ान भरी। विमान उड़ान भरते ही तारों में उलझकर क्लब परिसर में गिर गया।
विमान नीचे गिरा तो जोरदाद धमाका हुआ। प्लेन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार दोनों ही लोग गंभीर घायल हुए। दोनों को आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां इलाज के दौरान जीएस चीमा ने दम तोड़ दिया। घायल एनसीसी कैडट का इलाज चल रहा है।
Published on:
24 Feb 2020 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअमृतसर
पंजाब
ट्रेंडिंग
