22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटियाला में प्रशिक्षण विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत

Punjab News: पटियाला के सिविल एविएशन क्लब में विमान उड़ाने की ट्रैनिंग दी (Training Plane Crashed In Patiala) जाती (Pilot GS Cheema Died) है...

less than 1 minute read
Google source verification
Punjab News

पटियाला में प्रशिक्षण विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत

पटियाला,अमृतसर: पंजाब के पटियाला जिले में स्थित सिविल एविएशन क्लब में सोमवार को एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। वहीं एक एनसीसी कैडेट घायल है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: 'सोनभद्र' हमेशा से रहा है खास, सैकड़ों साल पुराना है 'सोने' से नाता, जानिए पूरी कहानी

पटियाला के सिविल एविएशन क्लब में विमान उड़ाने की ट्रैनिंग दी जाती है। हमेशा की तरह आज भी ट्रैनिंग के लिए एनसीसी कैडेट आए थे। सिंगल इंजन वाला दो सीटर विमान में पायलट ग्रुप कमांडर जीएस चीमा और एनसीसी कैडट बिपिन कुमार यादव ने उड़ान भरी। विमान उड़ान भरते ही तारों में उलझकर क्‍लब परिसर में गिर गया।

यह भी पढ़े:RIMS अस्पताल में 'लालू चालीसा' का विमोचन, समर्थकों ने इसे लेकर किया बड़ा दावा

विमान नीचे गिरा तो जोरदाद धमाका हुआ। प्लेन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार दोनों ही लोग गंभीर घायल हुए। दोनों को आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां इलाज के दौरान जीएस चीमा ने दम तोड़ दिया। घायल एनसीसी कैडट का इलाज चल रहा है।

पंजाब की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:मोहन भागवत ने बताया RSS का उद्देश्य,बोले-"भारत को केवल अपने लिए नहीं बनना है महान"