(रोपड़): रोपड़ के गांव सरसा नंगल के एक घर में तेंदुआ घुस आया। लोग सोते रहे और तेंदुआ कमरों में सैर करता रहा। कमरे में सो रहे लोग तेंदुए को देखकर रजाई में ही दुबके रहे। घर की एक दूसरी महिला ने उसे देखा और बाहर आकर शोर मचा दिया। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर काबू में किया गया।