17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब, इतने लाख भक्तों ने गंगा में लगाई डुबकी

Amroha News: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए उत्तर भारत के ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार की मध्य रात्रि से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला सोमवार की देर शाम तक चला।

less than 1 minute read
Google source verification
Kartik Purnima News In Hindi

Kartik Purnima News In Hindi: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा की रेती में चारों ओर श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे। मेले में पहुंचे करीब 35 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और मां गंगे को नमन कर आशीर्वाद मांगा। स्नान के बाद हवन पूजन किया और गंगा में पुष्प अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

35 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
पहली बार 35 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा की रेती में चारों ओर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। मेले में पहुंचे करीब 35 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और मां गंगे को नमन कर आशीर्वाद मांगा। स्नान के बाद हवन पूजन किया और गंगा में पुष्प अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

चारों तरफ उल्लास का माहौल
दूधिया रोशनी में नहाए मेला क्षेत्र की गंगा की रेती पर तिल रखने भर की जगह नजर नहीं आ रही थी। हर तरफ उल्लास का माहौल था। तमाम लोगों ने रात में ही स्नान करना शुरू किया। मगर भोर के बाद तो हर कोई गंगा स्नान के लिए उतावला नजर आया। पूरे दिन गंगा में श्रद्धालुओं के गोते लगाने का सिलसिला जारी रहा।

यह भी पढ़ें:यूपी में आज से बढ़ेगी ठंड, बारिश-बिजली का अलर्ट, जानें शहरों का हाल

डीएम और एसपी ने गंगा घाटों का लिया जायजा
स्नान के बाद खिचड़ी भोज हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने घरों का रुख कर दिया। इस साल सबसे अधिक 35 लाख श्रद्धालुओं के गंगा में डुबकी लगाने का अनुमान है। डीएम राजेश कुमार त्यागी और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने गंगा घाटों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि तिगरी धाम मेला सकुशल संपन्न होने की तरफ है। मेले में किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई है।