28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में सड़क हादसा में 4 दोस्तों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

अमरोहा में बुधवार सुबह लगभग 4 बजे सड़क हादसा हो गया। जिसमें 4 दोस्तों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के ल‌िए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चारो ऑटो में संभल से दिल्ली जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
auto.jpg

संभल के सहारनपुर पट्टी गांव निवासी देवेंद्र ,अनुज, नौबत, बहादुर, व एक अन्य व्यक्ति के साथ ऑटो लेकर दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह गजरौला हसनपुर रोड स्थित उमंग डेरी के पास पहुंचे। एक अज्ञात वाहन ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। अनुज, नौबत, बहादुर और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
गजरौला थाना प्रभारी अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया है, "सड़क हादसे में 4 की मौत हुई है। एक की हालत गंभीर बताई गई है डॉक्टर ने रेफर कर दिया ग है। पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।"

अमरोहा के एसपी आदित्य लांग्हे व डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। डीएम बालक़ृष्‍ण त्रिपाठी ने बताया, "मृतक और जख्मी के परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया। अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मारी है 4 की मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।"