22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हों…पर सरकारी स्कूल में टीचरों ने लगाए ठुमके, BEO ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Amroha Teachers Video Viral: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षिकाओं के रील बनाने के मामले आएदिन सामने आ रहे हैं। अब नया मामला यूपी के अमरोहा जिले का है। यहां 4 शिक्षिकाओं का रील बनाते हुए वीडियो वायरल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
4 government teachers Gajraula in  Amroha made reel during school time

अमरोहा में पढ़ाई छोड़ रील बनाने में जुट गईं अध्यापिकाएं।

Government Teachers Video: सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। इसके बावजूद यूपी के सरकारी स्कूलों से आएदिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। बीते दिनों यूपी के प्रतापगढ़ जिले से स्कूल के क्लासरूम में शिक्षक और शिक्षिका का रंगरेलियां मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में बीएसए ने जांच की बात कही थी। इससे पहले बुलंदशहर में शिक्षिका का भरी क्लास में रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद और इटावा जिले में शिक्षिका ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपने ही अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इन सभी मामलों में फिलहाल जांच चल रही है। इसी बीच ताजा मामला यूपी के अमरोहा जिले से सामने आया है।

यूपी के अमरोहा जिले के गांव खूंगावली के सरकारी स्कूल में 4 शिक्षिकाओं का स्कूल टाइम में रील बनाने का बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस प्रकरण में विभागीय अधिकारियों ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण त्यागी ने गंगेश्वरी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी आरती को इसकी जांच सौंपी है।


अमरोहा जिले में इससे पहले तिगरिया खादर के सरकारी स्कूल की शिक्षिकाओं का भी एक ही ड्रेस में वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। ताजे मामले में शिक्षिकाओं ने शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हो, ये समझो वो यार का सताया हुआ है। मौसम है बड़ा कातिल, कहीं खो जाए न आवारा दिल, मैं दौड़ी चली आऊंगी, बस तू एक आवाज लगाना कि घर आजा परदेशी, तेरी-मेरी एक जिंदगी, मैं नाचूँ आज छम-छम-छम, कोई तुम सा नहीं, ओ कोई तुम सा नहीं, कोई बता दे, कोई बता दे, कोई बता दे न, ये मैं जानू या तुम जाओ आदि गानों पर ठुमका लगाते हुए रील बनाई है।