28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: अमरोहा में आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोचा, घर के बाहर खेल रही थी बच्ची

Amroha News: बच्ची के शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और मासूम को आवारा कुत्तों के झुंड से बामुश्किल छुड़ाया, लेकिन तब तक मासूम को आवारा कुत्ते बुरी तरह घायल कर चुके थे।

less than 1 minute read
Google source verification
a-group-of-stray-dogs-mauled-an-innocent-child-in-amroha.jpg

Amroha News Today: यूपी के अमरोहा में फिर से आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला किया है। इससे पहले भी जिले में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इतना ही नहीं आवारा कुत्ते मासूमों की जान भी ले चुके हैं, और एक बार फिर अमरोहा जिले के गजरौला के गांव बहलोलपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर हमला बोल दिया।

बच्ची के शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और बामुश्किल मासूम को छुड़ाया। लेकिन तब तक आवारा कुत्ते मासूम को बुरी तरह नोच चुके थे। घायलवस्था में मासूम को परिजन सीएचसी ले गए। लेकिन वहां चिकित्सकों ने मासूम की हालत को गंभीर देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

पूरा मामला गजरौला कोतवाली इलाके के गांव बहलोलपुर का है। गांव में किसान टिंकू का परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह टिंकू की पांच वर्षीय मासूम बेटी दिव्यांशी घर के पास खेल रही थी। तभी मासूम पर गांव के आवारा कुत्ते के झुंड ने हमला बोल दिया। मासूम को नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया। साथ ही मासूम के प्राइवेट पार्ट को भी आवारा कुत्ते के झुंड ने बुरी तरह नोच डाला।


बच्ची के शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और मासूम को आवारा कुत्तों के झुंड से बामुश्किल छुड़ाया, लेकिन तब तक मासूम को आवारा कुत्ते बुरी तरह घायल कर चुके थे। आनन-फानन में परिजन मासूम को गजरौला सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उसकी हालत को नाजुक देख मेरठ के लिए रेफर किया गया। यहां मासूम का इलाज चल रहा है। आवारा कुत्तों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।