
Amroha News: अमरोहा के मंडी इलाके में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब यहां आग लग गई। अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि आग तेज हवाओं के कारण आग चारों ओर फैल गई और इसके कारण पूरा मंडी क्षत्र इसकी चपेट में आ गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मंडी समिति के लोगों को बुलाया गया है और वे आग लगने के बाद हुए नुकसान का आकलन करेंगे।
आसमान छूती आग की ऊंची लपटों को देख आसपास की आबादी भी सहम गई। पूरा मंडी परिसर आग की लपटों से घिर गया। मंडी समिति परिसर में ही पुलिस लाइन भी संचालित होने के चलते आला पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के स्तर तक हड़कंप मच गया।
सोमवार देर रात समिति परिसर में चहल-पहल से दूर सन्नाटा पसरा था। इसी बीच करीब 10:00 बजे परिसर के एक हिस्से में आग धधक उठी। कुछ ही देर में आग ने आसपास के इलाके को भी चपेट में ले लिया। आग की लगातार ऊंची उठती लपटों और धुएं के गुबार के बीच पास ही रिहायशी इलाके तक हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीमें आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुट गई। जिसके बाद तीन शहरों की दमकल गाड़ियों ने 3 घंटे में आग पर काबू पाया।
Updated on:
21 Jan 2025 11:32 am
Published on:
21 Jan 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
