
Amroha News: अमरोहा में पटाखा छोड़ने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के लोग जुट गए। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। पथराव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का आरोप है कि इस दौरान उनके ऊपर भी पथराव किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और अतरिक्त फोर्स बुलाकर बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ा गया।
शहर के मोहल्ला नाईपुरा निवासी महेश व जोनी के बीच सोमवार को झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट के बाद पथराव हो गया। मौके पर भगदड़ मच गई। दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांत कराने का प्रयास किया लेकिन आरोप है कि दोनों पक्षों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। थाने से पुलिस बल को मौके पर बुलाते हुए भीड़ को खदेड़ा गया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने मामले में एसआई विपिन कुमार की तहरीर पर मामले में दोनों पक्षों के 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही। आरोपी कपिल, जोनी पुत्रगण राजपाल, विपिन पुत्र महेश व पुनीत पुत्र नरेश को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Published on:
10 Oct 2023 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
