19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पक्षों में मारपीट के बाद चले लाठी-डंडे, पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Amroha: दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद लाठी-डंडे चल पड़े। दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
after-fighting-between-two-parties-in-amroha-sticks-were-used.jpg

Amroha News: अमरोहा में पटाखा छोड़ने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के लोग जुट गए। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। पथराव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का आरोप है कि इस दौरान उनके ऊपर भी पथराव किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और अतरिक्त फोर्स बुलाकर बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ा गया।

यह भी पढ़ें:सत्याग्रह एक्सप्रेस से गिरकर घायल हुआ यात्री, इलाज के दौरान मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त

शहर के मोहल्ला नाईपुरा निवासी महेश व जोनी के बीच सोमवार को झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट के बाद पथराव हो गया। मौके पर भगदड़ मच गई। दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांत कराने का प्रयास किया लेकिन आरोप है कि दोनों पक्षों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। थाने से पुलिस बल को मौके पर बुलाते हुए भीड़ को खदेड़ा गया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने मामले में एसआई विपिन कुमार की तहरीर पर मामले में दोनों पक्षों के 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही। आरोपी कपिल, जोनी पुत्रगण राजपाल, विपिन पुत्र महेश व पुनीत पुत्र नरेश को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।