27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: जिले की पहली थर्ड डेन ब्लैक बेल्ट बनीं आलिया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते दो रजत पदक, डीएम ने किया सम्मानित

Amroha News: अमरोहा की आलिया ने जिले की पहली थर्ड डेन ब्लैक बेल्ट बनकर इतिहास रच दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Alia became district first third dan black belt amroha

Amroha: जिले की पहली थर्ड डेन ब्लैक बेल्ट बनीं आलिया..

Amroha News: अमरोहा की होनहार बेटी आलिया नौशाद अंसारी ने जिले का नाम रोशन करते हुए नया इतिहास रच दिया है। आलिया जिले की पहली थर्ड डेन ब्लैक बेल्ट धारक बन गई हैं। उन्हें यह सम्मान वर्ल्ड ताइक्वांडो कुकीवन हेड क्वार्टर, साउथ कोरिया से प्राप्त हुआ है।

डीएम निधि गुप्ता ने किया सम्मानित

इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने आलिया को उनके कोच अकबरुद्दीन के साथ सम्मानित किया। डीएम ने आलिया को अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना की।

2020 से निरंतर अभ्यास

आलिया ने वर्ष 2020 से कोच अकबरुद्दीन के मार्गदर्शन में कठिन प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो रजत पदक और राष्ट्रीय स्तर पर 8 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। इसके अलावा राज्य और मंडल स्तर पर भी कई पदक उन्होंने हासिल किए हैं।

छात्राओं को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण

आलिया ने सरकारी कन्या महाविद्यालय में अन्य छात्राओं को भी ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया है। उनके कोच अकबरुद्दीन का कहना है कि खिलाड़ियों को देश के लिए खेलना चाहिए और देश का नाम रोशन करना चाहिए।

बेटियों को बना रहीं सशक्त

वर्तमान में हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एक प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है, जहां ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बेटियों के लिए बनीं मिसाल

आलिया की यह उपलब्धि जिले की सभी बेटियों के लिए एक मिसाल बन गई है, जो उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की राह दिखा रही है।