
आर्टिस्ट ने दिखाई कोयले से कलाकारी, बनाई भारत-पाकिस्तान के कप्तानों की तस्वीर
Picture of India Pakistan Captain with Coal: अमरोहा के होनहार आर्टिस्ट ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दोनों कप्तानों की तस्वीर बनाकर मैच में भारत की जीत की दुआ मांगी है। तस्वीर में क्रिकेटर रोहित शर्मा बैट के साथ मैदान में दिखाई दे रहे हैं। उनके सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी फोटो बना हुआ है। अमरोहा के ये यंग आर्टिस्ट पहले भी कई उम्दा तस्वीरें कोयले से बना चुके हैं।
आर्टिस्ट जूहेब खान का कहना है कि पहले की तरह हमारा भारत पाकिस्तान पर जीत हासिल करेगा। मैं यही कामना करता हूं। सभी भारतवासियों को अपने देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए इस मैच को जरूर देखना चाहिए। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि पहले की तरह हमारे प्लेयर पाकिस्तान को धूल चटा देंगे। इस मैच में भारत की ही जीत होगी।
स्थानीय लोगों और चित्रकार प्रेमियों ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दोनों कप्तानों की 18 फीट ऊंची दीवार पर कोयले से बनी तस्वीर को देख शानदार बताते हुए आर्टिस्ट की जमकर तारीफ की है।
Published on:
14 Oct 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
