
Gandhi Jayanti: अमरोहा के रहने वाले यंग आर्टिस्ट जुहैब खान ने आज 2 अक्टूबर के अवसर पर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उनकी कोयले से दीवार पर सात फीट लंबी तस्वीर बनाई। जिसमें महात्मा गांधी को बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक दर्शाया गया। उन्होंने चित्र के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की है कि अगर इंसान अपने व्यक्तित्व में निखार करे तो वह आम इंसान से महात्मा तक बन सकता है।
गांधी जयंती के जश्न में डूबा पूरा भारत
गांधी जयंती आज पूरे भारत में मनाई जा रही है। लोग बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस मौके पर अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने बापू को कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी है। जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही है। दरअसल युवा चित्रकार ने महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी सात फीट लंबी कोयले से तस्वीर बनाई है। जिसमें चित्रकार ने महात्मा गांधी को बचपन से वृद्धावस्था तक दर्शाया है।
अब तक बना चुके हैं 500 से ज्यादा तस्वीरें
अमरोहा के यंग आर्टिस्ट जुहैब खान ने पोस्ट ग्रेजुएट और मास्टर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री भी हासिल कर रखी है। वह बीते दिनों में सीडीएस विपिन रावत, गायिका लता मंगेशकर, इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, पीएम मोदी की माता, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सहित 500 से ज्यादा तस्वीरें बना चुके हैं।
आर्टिस्ट जुहैब खान के हुनर का जादू इस कदर फेमस है कि कुछ ही देर में उनके द्वारा बनाई गईं तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। लोगों द्वारा उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जाता है।
Published on:
02 Oct 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
