
अमरोहा: सूबे यातायात नियमों को लेकर बेहद सजगता बरती जा रही है। खासकर हेलमेट और सीट बेल्ट को लगातार ट्रैफिक पुलिस और चालान चर्चा में हैं। लेकिन इस बीच ट्रैफिक पुलिस की गड़बड़ियां भी निकलकर सामने आ रहीं हैं। जी हां जनपद में एक व्यक्ति की बाइक यहीं खड़ी थी लेकिन बिना हेलमेट उसका चालान प्रयागराज जिले में हो गया है। डाक से उसके घर जब चालान पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। उसने एसपी अमरोहा से शिकायत कर जांच कराने को कहा है। जिसमें आशंका जताई गयी है कि कहीं कोई उसकी गाड़ी का नम्बर तो इस्तेमाल नहीं कर रहा।
ये है पूरा मामला
शहर निवासी मुहम्मद अकरम के पास बुलेट है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 23 डब्ल्यू 7365 है। अकरम के मुताबिक वह अपनी बाइक लेकर कभी जिले से बाहर नहीं गया है। चार दिन पहले उसके पास डाक के जरिये प्रयागराज पुलिस की ओर से किया गया उसकी बाइक का चालान पहुंचा है। चालान प्रयागराज में चार जुलाई को सुबह 10 बजे किया गया है। ऑनलाइन हुए चालान की प्रति देखकर अकरम परेशान हो गया। उसका कहना है कि उसकी बुलेट के नंबर की दूसरी बाइक प्रयागराज में चलाई जा रही है।
होगी जांच
अकरम ने एसपी विपिन ताडा को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की है। एसपी ने बताया कि शिकायत को प्रयागराज भेजा जाएगा। जांच के बाद ही पता चल पाएगा की आखिर चालान कैसे कटा।
Published on:
13 Sept 2019 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
