
Double Murder in Amroha: खौफनाक डबल मर्डर से सहमा जिला अमरोहा
Double Murder in Amroha: अमरोहा के एक फार्म हाउस में डबल मर्डर हुआ है। यहां सोते वक्त पूर्व कांग्रेस विधायक के पोते की हत्या कर दी गई। साथ में एक अन्य व्यक्ति को भी मार डाला है। वहीं एक अन्य पर भी बदमाशों ने हमला किया। उसकी हालत गंभीर है। हमलावरों ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया है। घटना रोंगटे खड़े करने वाली है। धारदार हथियार से युवक के हाथ-पैर काटे गए हैं। इसके बाद पत्थर से सिर कुचला गया है। डबल मर्डर से पूरा इलाका दहशत में है।
फार्म हाउस में डबल मर्डर की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों समेत फार्म हाउस मालिक के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। डीआईजी और एसपी ने मौके पर पहुंच घटना के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
गजरौला थाना क्षेत्र के गंगा पार स्थित गैराबाद गांव गुलालपुर में स्थित फार्म हाउस के मालिक अनिरुद्ध और नौकर की हत्या के बाद से सनसनी फैल गई। डबल मर्डर के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए है।
रोंगटे खड़े करने वाली रात की कहानी
सोमवार की रात अनिरुद्ध, नौकर रामरतन पाल भाटी और जीत सिंह फार्म हाउस परिसर में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। तभी आधी रात के समय करीब सात से आठ नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और रतनपाल भाटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके चेहरे, गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ कई बार किए। आहट होने पर गोलू उर्फ अनिरुद्ध की आंख खुल गई। उन्होंने हमलावरों को टोका तो उन्हें भी निर्ममता के साथ काट डाला। बचाव में आए नौकर जीत सिंह पर भी प्रहार किए। धारदार हथियार के ताबड़तोड़ हमले में अनिरुद्ध और रतनपाल भाटी की मौके पर मौत हो गई। हमलावर जीत सिंह को मृत समझकर छोड़ गए।
मंगलवार की सुबह में दूधिया दूध लेकर फार्म हाउस पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मेरठ, नोएडा, और गढ़मुक्तेश्वर के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों के होश उड़ गए।
डीआईजी मुनिराज जी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार, सीओ हसनपुर अरुण कुमार, सीओ मंडी धनौरा स्वेताभ भास्कर, गजरौला इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह, एसओजी प्रभारी रमेश सहरावत, सुकरामपाल राणा मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया।
शरीर का मांस निकल आया, चारपाई पर पड़े थे टुकड़े
पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने बर्बरता से हत्याएं की। अनिरुद्ध का शव चारपाई पर खून से लथपथ था। चेहरा पूरी तरह से कुचला था। मांस के टुकड़े भी चारपाई पर बिखरे थे। जबकि रतनलाल भाटी का चारपाई के पास जमीन पर पड़ा था। दोनों फार्म हाउस पर बने कमरों के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। जबकि नौकर जीत करीब 50 मीटर दूर तीसरी चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था।
पुलिस के मुताबिक बदमाश बेहद आराम से फार्म हाउस पर पहुंचे। वहां तीनों बाहर सो रहे थे। ऐसे में हमलावरों ने सबसे पहले पूर्व विधायक के पोते पर धारदार हथियार से हमला किया। शोर सुनकर बगल में सो रहे बुजुर्ग व नौकर की भी आंख खुल गई। बदमाशों ने उन पर भी हमला किया। तीनों रातभर तड़पते रहे। सुबह होने तक पूर्व विधायक के पोते समेत दो की मौत हो चुकी थी। जबकि नौकर की हालत नाजुक बनी रही। वहीं एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा है कि जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
Published on:
10 Oct 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
