Amroha district will get 12 new roadways buses: अमरोहा जिले की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। जल्द ही अमरोहा को 12 नई रोडवेज बसें मिलने जा रही हैं, जो जिले के विभिन्न रूटों पर संचालित की जाएंगी। इससे खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों के यात्रियों को राहत मिलेगी।
एआरएम अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की योजना है कि ऐसे सभी स्थानों पर बस सेवाएं शुरू की जाएं, जहां अभी तक सरकारी परिवहन की सुविधा नहीं पहुंच पाई है। वर्तमान में कई ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों की कमी के चलते लोगों को निजी वाहनों या महंगे साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। 12 नई बसों के शामिल होने से यह समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।
नई बसों के संचालन से न केवल यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा मिलेगी, बल्कि बसों की संख्या बढ़ने से प्रतीक्षा अवधि भी कम होगी। नियमित अंतराल पर बसों के संचालन से यात्रियों को समय की बचत होगी और यात्रा अधिक सुविधाजनक बन जाएगी।
परिवहन विभाग का मानना है कि इस पहल से जहां एक ओर आम जनता को सीधी सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर जिले की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। एआरएम ने बताया कि बसों के संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जैसे ही बसें उपलब्ध होंगी, उन्हें निर्धारित रूटों पर चलाया जाएगा।
Published on:
16 Jun 2025 11:48 am