12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: तीन सगे भाइयों के गंगा में डूबने से टूटा परिवार, गोताखोरों की कोशिशें अब भी नाकाम, परिवार में पसरा मातम

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मुंडन संस्कार के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गंगा स्नान करते समय एक ही परिवार के तीन सगे भाई डूब गए। चार दिन से जारी तलाश अब तक बेनतीजा रही है। परिजनों का आरोप है कि खोज अभियान में लापरवाही हो रही है।

2 min read
Google source verification
amroha ganga drowning three brothers mundan ritual search operation

Amroha News: तीन सगे भाइयों के गंगा में डूबने से टूटा परिवार | Image Source - Social Media 'X'

Ganga drowning three brothers in Amroha: यूपी के अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र स्थित तिगरी गंगा धाम इस समय शोक और मातम में डूबा हुआ है। यहां मुंडन संस्कार के लिए आए एक ही परिवार के तीन सगे भाई नहाते समय गंगा नदी की तेज धारा में बह गए। यह हादसा बीते बुधवार दोपहर का है और चार दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

परिवार की खुशी पलभर में बदली मातम में

गजरौला निवासी मजदूर रामपाल अपने पोते विनायक का मुंडन संस्कार कराने परिजनों के साथ गंगा घाट पहुंचे थे। दोपहर लगभग ढाई बजे उनके तीन बेटे 25 वर्षीय ओंकार, 23 वर्षीय बंटी और 18 वर्षीय अनुज गंगा स्नान के लिए उतरे। परिजनों ने सोचा कि कुछ देर में वे वापस लौट आएंगे, लेकिन जब एक घंटे तक कोई खबर नहीं मिली तो परिवार में बेचैनी बढ़ गई।

परिजनों की लगातार तलाश बेनतीजा

शाम होते-होते परिवार के लोग आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करते रहे, मगर तीनों भाइयों का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और गंगा नदी में पीएसी के गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

परिजनों का आरोप- तलाश में बरती जा रही लापरवाही

मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की ओर से लापरवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि SDRF की टीम को बुलाने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक केवल पीएसी के गोताखोर ही खोज कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि अगर तुरंत मजबूत खोज अभियान चलाया जाता तो शायद तीनों बेटों को बचाया जा सकता था।

मोहल्ले में पसरा सन्नाटा, माता-पिता घाट पर डटे

तीनों भाइयों के लापता होने की खबर से अमरोहा नगर के मोहल्ला दानिश मंदान में मातम छा गया है। घर-घर शोक का माहौल है। घाट पर अब भी माता-पिता और परिजन मौजूद हैं, जिन्हें अपने बेटों का इंतजार है। परिवार की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।