
भाजपा विधायक की बेटी के बद इस युवती के वीडियो हुएवायरल, पुलिस कर रही तलाश, देखें क्या है वीडियो में
अमरोहा। बरेली से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा की बेटी साक्षी के वीडियो वायरल होने के बाद अमरोहा की युवती का भी वीडियो वायरल हुआ था। उसने भी साक्षी की तरह ही लव मैरिज की थी। वीडियो वायरल कर युवती ने पुलिस से अपनी और पति के परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की थी। अब पुलिस युवती को तलाश कर रही है।
कोर्ट ने दिए सुरक्षा के आदेश
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा की बेटी साक्षी ने अजितेश कुमार के साथ लव मैरिज की थी। लव मैरिज करने के बाद साक्षी ने वीडियो जारी किए थे। इनमें उसने मर्जी से शादी करने की बता कही थी और परिजनों से जान का खतरा बताया था। साथ ही उसने अपने पिता से पति के परिवार को परेशान न करने के लिए भी कहा था। बुधवार को साक्षी और अजितेश इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षा मांगने पहुंचे थे। वहां अदालत की तरफ से उनको सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश भी दे दिया गया। इस बीच हाईकोर्ट परिसर में अजितेश से मारपीट की गई।
युवती ने अपना नाम अनामिका बताया
साक्षी के वीडियो वायरल होने के बाद अमराेहा के हसनपुर की रहने वाली युवती के दो वीडियो वायरल हुए थे। उसने अपना नाम अनामिका बताया था। वीडियो में युवती ने बताया कि उसने गैर बिरादरी के युवक मदन से शादी कर ली है। उसने अपनी मर्जी से शादी की है। वीडियो वायरल कर उसने पुलिस से अपनी और पति के परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद पुलिस उसे तलाश रही है। जानकारी के अनुसार, खुद को अनामिका बताने वाली युवती पांच दिन पूर्व हसनपुर से घर से गायब हो गई थी। इसके बाद युवती ने दो वीडियो जारी किए थे।
पुलिस के पास नहीं आई पीड़िता
शनिवार को युवती के पिता ने हसनपुर थाने पर वीडियो वायरल करने वाली पीड़िता की बरामदगी के लिए प्रदर्शन किया था। युवती का पता नहीं चलने पर उन्होंने धर्मपरिवर्तन की भी चेतावनी दी थी। इस मामले में हसनपुर कोतवाली प्रभारी आरपी शर्मा का कहना है कि युवती ने वीडियो जारी कर सुरक्षा की मांग की है लेकिन वह पुलिस से नहीं मिली। उसने अपनी लोकेशन भी नहीं बताई है। इस मामले में युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है। मोबाइल लोकेशन से युवती का पता चलाया जा रहा है। जल्द ही उसे तलाश लिया जाएगा। उसके बाद ही उसकी सुरक्षा को लेकर कुछ किया जा सकता है।
Updated on:
15 Jul 2019 03:00 pm
Published on:
15 Jul 2019 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
