
Amroha News Today: जीजा के प्यार में पागल साली गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी जब साली ने अपने जीजा को दी तो उसने साथ रखने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद साली परिजनों को साथ लेकर डिडौली कोतवाली पहुंच गई। हंगामे के बीच विवाद बढ़ता देख युवक की पत्नी ने छोटी बहन को सौतन बनाकर अपने ही घर में साथ रखने पर हामी भर ली और साथ ले गई। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पत्नी संग नोएडा जाकर ससुराल में रहने लगा था युवक
यह पूरा मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक युवक ने चार साल पूर्व क्षेत्र के दूसरे गांव निवासी युवती के साथ प्रेम विवाह किया था। बदनामी होने पर युवती के परिवार के लोगों ने गांव छोड़कर नोएडा में किराए के घर में रहना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बीते साल युवती के परिवार वालों ने दामाद को अपनाकर नाराजगी दूर कर ली। इसके बाद रोजी-रोटी के सिलसिले में चार महीने पहले युवक भी पत्नी संग नोएडा जाकर ससुराल में रहने लगा।
प्रेम प्रसंग चढ़ा परवान तो साली हो गई गर्भवती
इस दौरान युवक का दिल अपनी साली पर आ गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ता गया। शादी का झांसा देकर बने शारीरिक संबंध में साली गर्भवती हो गई। युवक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने शादी करने से मना कर दिया और खामोशी से पत्नी को लेकर गांव लौट आया। शुक्रवार शाम परिजनों के साथ डिडौली कोतवाली पहुंची साली ने जीजा पर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। हरकत में आई पुलिस ने युवक और उसकी पत्नी को कोतवाली बुलाकर बातचीत की तो दोनों बहनों के बीच कहासुनी के दौरान नौबत मारपीट तक जा पहुंची।
Published on:
26 Nov 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
