22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Result: अमरोहा में बड़ा उलटफेर, कर्नाटक से आए इस नेता ने अरबपति भाजपा सांसद को दी करारी मात

अमरोहा लोकसभा सीट भाजपा के हाथ से निकली बसपा के नेता दानिश अली ने दर्ज की बड़ी जीत कांग्रेस ने सचिन चौधरी को दिया था टिकट

less than 1 minute read
Google source verification
danish ali

Lok Sabha Result: अमरोहा में बड़ा उलटफेर, कर्नाटक से आए इस नेता ने अरबपति भाजपा सांसद को दी करारी मात

अमरोहा। लोकसभा चुनाव 2019 में अमरोहा लोकसभा सीट भाजपा के हाथ से निकल गई है। यहां से गठबंधन के उम्‍मीदवार दानिश अली ने सबको चौंकाते हुए भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर को शिकस्‍त दी है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, दानिश अली ने करीब 76 हजार वोटों से जीत हासिल की है। दानिश अली ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा है।

शुरू से ही बना ली थी बढ़त

अमरोहा में गुरुवार सुबह मतगणना शुरू होने से लेकर आखिरी तक दानिश अली ने बढ़त बनाई रखी। कंवर सिंह तंवर कभी उनके मुकाबले में नहीं दिखे। दानिश अली चुनाव की घोषणा से पहले जेडीएस से जुड़े हुए थे। वह दक्षिणी राज्‍य कर्नाटक में सक्रिय थे। चुनाव से ऐन वक्‍त पहले उनको बसपा ने पार्टी में शामिल कराकर अमरोहा से टिकट दिया था।

अमीर प्रत्‍याशियों में होती है गिनती

भाजपा ने यहां से सांसद कंवर सिंह तंवर को टिकट दिया था। कंवर सिंह तंवर की कुल संपत्ति 182 करोड़ रुपये हैं। उनकी गिनती उत्‍तर प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्‍याशियों में होती है। बाहरी होने के कारण यहां उनका काफी विरोध भी हुआ था। वहीं कांग्रेस ने इस लोकसभा सीट से सचिन चौधरी को टिकट दिया था।