
अमरोहा में बात करते समय एक फोन में ब्लास्ट हो गया। यह घटना शुक्रवार सुबह नौगांवा सादात कोतवाली इलाके के गांव हिजामपुर में हुई है। युवक अगर समय रहते मोबाइल को हाथ से फेंक नहीं देता तो वो घायल हो सकता था।
4 महीने पहले युवक ने रियलमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल अमरोहा से खरीदा था। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान पहले मोबाइल से धुआं निकलने लगा और फिर धमाका हो गया।
16 हजार में खरीदा था मोबाइल
जिस युवक का मोबाइल फटा है, उसका नाम हिमांशु कुमार है। उसने बताया है कि 4 महीने पहले रियलमी कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल 16 हजार रुपए में खरीदा था। आज सुबह वह फोन पर बात कर रहा था। मोबाइल से धआं निलकते देख उसने अपने कान से फोन को हटाया।
इसके बाद तेज आवाज के साथ मोबाइल धमाका हुआ। जैसे कोई पटाखा फटा हो। मोबाइल फटने के बाद इसे उठाकर युवक दुकानदार के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की है।
Updated on:
06 Jan 2023 06:17 pm
Published on:
06 Jan 2023 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
