19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बात करते-करते फटा रियलमी का फोन, किस्मत से बची युवक की जान

अमरोहा में एक युवक फोन पर बात कर रहा था। इतने में मोबाइल से धुंआ निकलने लगा। फिर तेज धमाके के साथ मोबाइल फट गया।  

less than 1 minute read
Google source verification
mob.jpg

अमरोहा में बात करते समय एक फोन में ब्लास्ट हो गया। यह घटना शुक्रवार सुबह नौगांवा सादात कोतवाली इलाके के गांव हिजामपुर में हुई है। युवक अगर समय रहते मोबाइल को हाथ से फेंक नहीं देता तो वो घायल हो सकता था।

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात 5 होमगार्ड बूथ में पी रहे थे शराब, JCP ने पकड़ा रंगेहाथ

4 महीने पहले युवक ने रियलमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल अमरोहा से खरीदा था। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान पहले मोबाइल से धुआं निकलने लगा और फिर धमाका हो गया।

16 हजार में खरीदा था मोबाइल
जिस युवक का मोबाइल फटा है, उसका नाम हिमांशु कुमार है। उसने बताया है कि 4 महीने पहले रियलमी कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल 16 हजार रुपए में खरीदा था। आज सुबह वह फोन पर बात कर रहा था। मोबाइल से धआं निलकते देख उसने अपने कान से फोन को हटाया।

इसके बाद तेज आवाज के साथ मोबाइल धमाका हुआ। जैसे कोई पटाखा फटा हो। मोबाइल फटने के बाद इसे उठाकर युवक दुकानदार के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की है।