
क्रिसमस के दिन 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए धर्मगुरु ने प्रोग्राम का आयोजन किया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर धर्मगुरु को हिरासत में लिया। धर्मगुरु को थाने ले जाकर पुलिस ने 1 घंटे तक पूछताछ की।
बजरंग दल ने जताया विरोध
घटना अमरोहा जिले के पटवाई क्षेत्र के गांव सोहना की है। जहां क्रिसमस के दिन धर्मगुरु ने लगभग 100 लोगों के धर्म परिवर्तन कराने का प्लान बनाया था। आयोजन स्थल पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर
विरोध जताया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने धर्मगुरु को गिरफ्तार कर के ले गए।
100 लोगों का किया जा रहा था धर्म परिवर्तन
रविवार के दिन सोहना गांव में एक टेन्ट के अंदर 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जब इसकी जानकारी बजरंग दल को हुई तो पटवाई क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता शीघ्रता से वहां पहुंच गए और वहां का एक वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर हंगामा भी किया।
पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया, “धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। धर्मगुरु को हिरासत में ले लिया गया है। जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धर्म परिवर्तन करवाने की ये जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल रही है।”
Published on:
26 Dec 2022 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
