27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिसमस के दिन 100 लोगों का होना था धर्म परिवर्तन, बवाल के बाद धर्मगुरु गिरफ्तार

अमरोहा के एक गांव में क्रिसमस के दिन 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आयोजन किया गया था। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर विरोध जताया।  

less than 1 minute read
Google source verification
bajrang.jpg

क्रिसमस के दिन 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए धर्मगुरु ने प्रोग्राम का आयोजन किया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर धर्मगुरु को हिरासत में लिया। धर्मगुरु को थाने ले जाकर पुलिस ने 1 घंटे तक पूछताछ की।

बजरंग दल ने जताया विरोध
घटना अमरोहा जिले के पटवाई क्षेत्र के गांव सोहना की है। जहां क्रिसमस के दिन धर्मगुरु ने लगभग 100 लोगों के धर्म परिवर्तन कराने का प्लान बनाया था। आयोजन स्थल पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर
विरोध जताया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने धर्मगुरु को गिरफ्तार कर के ले गए।

100 लोगों का किया जा रहा था धर्म परिवर्तन
रविवार के दिन सोहना गांव में एक टेन्ट के अंदर 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जब इसकी जानकारी बजरंग दल को हुई तो पटवाई क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता शीघ्रता से वहां पहुंच गए और वहां का एक वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर हंगामा भी किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के सम्मिट बिल्डिंग में क्रिसमस-डे पर लगे जय श्रीराम के नारे

पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया, “धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। धर्मगुरु को हिरासत में ले लिया गया है। जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धर्म परिवर्तन करवाने की ये जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल रही है।”