
अमरोहा पुलिस में बड़ा फेरबदल, 98 पुलिसकर्मियों का तबादला..
Amroha News Today: अमरोहा जिले में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी अमित कुमार आनंद ने 98 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया और चार चौकियों पर नए प्रभारियों की तैनाती की है। बीते 72 घंटे में हुए इस व्यापक बदलाव से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
थाना रजबपुर में तैनात दरोगा विजय कुमार को हसनपुर क्षेत्र की मनौटा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, थाना गजरौला से दरोगा संजीव कुमार को डिडौली क्षेत्र की जिवाई चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना आदमपुर की दढियाल चौकी के प्रभारी अरुण कुमार को मंडी धनौरा क्षेत्र की रामपुर तगा चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, एएचटीयू में तैनात प्रवीण कुमार को आदमपुर की दढियाल चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।
गौरतलब है कि एसपी अमित कुमार आनंद ने बीते चार दिनों में जिले भर के थानों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं। अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर उन्होंने हसनपुर और गजरौला के थाना प्रभारियों से भी चार्ज वापस ले लिया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अपराध पर काबू पाने और विभागीय अनुशासन को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से की गई है।
Published on:
21 Apr 2025 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
