Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर एसपी के नाम से बनाया फर्जी अकांउट, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मांगे रुपये, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में साइबर अपराधियों ने अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने की कोशिश की।

2 min read
Google source verification
Amroha SP Fake Facebook Account News

फेसबुक पर एसपी के नाम से बनाया फर्जी अकांउट..

Amroha SP Fake Facebook Account News: साइबर अपराधी अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आया है, जहां अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से रुपये मांगे गए।

फर्जी प्रोफाइल पर एसपी की फोटो और झूठी जानकारी

ठगों ने लोगों को गुमराह करने के लिए एसपी की असली फोटो को प्रोफाइल पिक्चर में लगाया और उनसे जुड़ी कुछ आधी-अधूरी जानकारी का इस्तेमाल किया। इसके बाद इस अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और पैसे की जरूरत बताकर मदद मांगी गई।

सतर्क लोगों ने ठगी से बचकर दी पुलिस को सूचना

हालांकि, ज्यादातर लोगों ने ठगों की बातों में न आते हुए तुरंत पुलिस को इस फर्जीवाड़े की सूचना दी। जैसे ही मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एसपी ने खुद किया अलर्ट, असली अकाउंट से दी चेतावनी

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उनके नाम से कोई भी यदि पैसे की मांग करे तो उसमें न आएं और न ही कोई पैसा दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी संदेश की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

साइबर थाना सक्रिय, जांच में जुटी विशेषज्ञ टीम

एसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विशेषज्ञों की टीम इस फर्जी अकाउंट और उसे संचालित करने वाले अपराधियों का डिजिटल ट्रेस निकालने में लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:दूल्हे ने पी शराब, तो लड़की ने किया शादी से इनकार, बिना दुल्हन लिए वापस लौटी दूल्हे की बारात

सोशल मीडिया पर रहें सतर्क

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले पूरी जांच करें। खासकर अगर कोई अधिकारी, नेता या प्रतिष्ठित व्यक्ति पैसे मांगे, तो सतर्क रहें।