
फेसबुक पर एसपी के नाम से बनाया फर्जी अकांउट..
Amroha SP Fake Facebook Account News: साइबर अपराधी अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आया है, जहां अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से रुपये मांगे गए।
ठगों ने लोगों को गुमराह करने के लिए एसपी की असली फोटो को प्रोफाइल पिक्चर में लगाया और उनसे जुड़ी कुछ आधी-अधूरी जानकारी का इस्तेमाल किया। इसके बाद इस अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और पैसे की जरूरत बताकर मदद मांगी गई।
हालांकि, ज्यादातर लोगों ने ठगों की बातों में न आते हुए तुरंत पुलिस को इस फर्जीवाड़े की सूचना दी। जैसे ही मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उनके नाम से कोई भी यदि पैसे की मांग करे तो उसमें न आएं और न ही कोई पैसा दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी संदेश की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
एसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विशेषज्ञों की टीम इस फर्जी अकाउंट और उसे संचालित करने वाले अपराधियों का डिजिटल ट्रेस निकालने में लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले पूरी जांच करें। खासकर अगर कोई अधिकारी, नेता या प्रतिष्ठित व्यक्ति पैसे मांगे, तो सतर्क रहें।
Published on:
18 May 2025 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
