27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: सड़क हादसे में सहायक कृषि अधिकारी की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, चालक मौके से फरार

Amroha News: यूपी के अमरोहा में सड़क हादसे में मंडी धनौरा ब्लॉक के सहायक कृषि अधिकारी सुधीर की दर्दनाक मौत हो गई। गजरौला से लौटते समय उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार..

less than 1 minute read
Google source verification
Assistant Agriculture Officer dies in a road accident in amroha

Amroha: सड़क हादसे में सहायक कृषि अधिकारी की दर्दनाक मौत..

Assistant Agriculture Officer dies in a road accident in amroha: अमरोहा जिले के बछरायूं थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में मंडी धनौरा ब्लॉक में तैनात सहायक कृषि अधिकारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिजनौर जनपद के गांव सबदलपुर खुर्द निवासी सुधीर के रूप में हुई है।

गजरौला से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सहायक कृषि अधिकारी सुधीर शनिवार को किसी कार्यवश बाइक से गजरौला गए थे। लौटते समय जैसे ही वह ग्राम कुम्हारपुरा के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुधीर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

चालक फरार, वाहन जब्त

हादसे के बाद कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल सुधीर को मंडी धनौरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में कोहराम, विभाग में शोक

मौत की सूचना मिलते ही सुधीर के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिवार में मातम का माहौल है। वहीं, सहकर्मियों ने सुधीर को मेहनती और मिलनसार अधिकारी बताया। विभाग में भी उनकी असमय मौत से शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें:नाबालिग लड़की का अपहरण, दिल्ली से घर लौटते समय हुई लापता, जयपुर निवासी पर केस दर्ज

पुलिस जांच में जुटी

बछरायूं थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है।