26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहम्मद शमी की सौतेली बेटी अर्शी जहां पर हत्या की कोशिश का केस! पूरा मामला है चौंकाने वाला

Mohammed Shami stepdaughter Arshi Jahan News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की सौतेली बेटी अर्शी जहां और उनकी पत्नी हसीन जहां पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Attempt to murder case against Shami stepdaughter Arshi Jahan

मोहम्मद शमी की सौतेली बेटी अर्शी जहां पर हत्या की कोशिश का केस! | Image Source - Social Media

Attempt to murder case against Shami stepdaughter Arshi Jahan: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक बार फिर से पारिवारिक विवाद के चलते चर्चा में हैं। इस बार मामला उनकी पत्नी हसीन जहां और सौतेली बेटी अर्शी जहां से जुड़ा है। दोनों पर हत्या की कोशिश का संगीन आरोप लगा है।

कौन हैं अर्शी जहां?

टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी की सौतेली बेटी का नाम अर्शी जहां है। वह शमी की पत्नी हसीन जहां की पहली शादी से जन्मी बेटी हैं। हसीन जहां ने साल 2002 में शेख सैफुद्दीन से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बेटियां हुईं। उन्हीं में से एक हैं अर्शी।

कैसे लगा हत्या की कोशिश का आरोप?

अर्शी जहां और उनकी मां हसीन जहां पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला उनके पड़ोसियों से हुए झगड़े से जुड़ा है। वायरल वीडियो में हसीन जहां को एक महिला से हाथापाई करते देखा जा सकता है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

विवाद की असली वजह क्या है?

जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ जमीन पर कथित अवैध कब्जा है। पड़ोसियों ने इसका विरोध किया, जिससे मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई और पुलिस केस तक पहुंच गया। आरोप है कि विवाद के दौरान मारपीट की गई और हत्या की कोशिश हुई।

मोहम्मद शमी की असली बेटी कौन?

गौरतलब है कि अर्शी जहां शमी की सौतेली बेटी हैं। शमी की अपनी एक बेटी भी है, जिसका नाम आयरा है। आयरा की उम्र 10 साल है और वह ज्यादातर अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती हैं। हसीन और शमी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और अब कोलकाता हाई कोर्ट ने शमी को गुजारा भत्ता देने का आदेश भी दिया है।