
सावन की शिवरात्रि के लिए उमड़ी आस्था की भीड़ | Image Source - Social Media
Sawan Shivratri 2025 News In Hindi: यूपी के अमरोहा में इन दिनों कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। हरिद्वार और बृजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की टोलियों से नेशनल और स्टेट हाईवे पूरी तरह भर चुके हैं। श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ पूरे जोश और उत्साह में यात्रा कर रहे हैं। कई जगहों पर कांवड़िए डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं, तो कहीं धार्मिक गीतों के साथ भक्ति का माहौल बना हुआ है।
बुधवार को सावन माह की शिवरात्रि है और इसी के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। भक्तों की आस्था देखते ही बन रही है। हर उम्र और वर्ग के लोग इस यात्रा में शामिल हैं, जिसमें पैदल चलने वालों के साथ-साथ झांकी वाले समूह, बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली से चलने वाले जत्थे भी शामिल हैं।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चौकस कर दिया है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है और अधिकारी लगातार सड़कों पर गश्त कर रहे हैं।
एसपी अमित कुमार आनंद ने जानकारी दी कि कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए जिले में विशेष सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रशासन ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरों के जरिए कांवड़ यात्रा पर नजर रखनी शुरू कर दी है। हाईवे पर हो रही गतिविधियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
माना जा रहा है कि शिवरात्रि की शाम तक कांवड़ियों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। इसे लेकर स्वास्थ्य सेवाएं, आपातकालीन सेवाएं और राहत कार्यों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें, ट्रैफिक में सहयोग करें और सुरक्षित यात्रा करें।
Published on:
22 Jul 2025 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
