21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में भाजपाइयों ने मनाया काला दिवस, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी हुए शामिल, बोले- कांग्रेस संविधान विरोधी

Amroha News: यूपी के अमरोहा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोया रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर आपातकाल (काला दिवस) मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP members celebrated black day in Amroha

Amroha News In Hindi

Amroha News In Hindi: अमरोहा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोया रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर आपातकाल (काला दिवस) मनाया गया। इस मौके पर सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर संजीव बालियान ने माला पहनाई और कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत करते हुए की गई। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोकतंत्र सेनानी विनोद कांत जैन और बृजेंद्र प्रताप सिंह को उन्होंने पुष्प गुच्छ देकर और माला पहनाकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सत्ता बरकरार रखने के लिए असंवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल करने का पुराना इतिहास रहा है। जैसा की 1975 के आपातकाल के दौरान देखा गया था। इंदिरा गांधी के चुनाव को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा चुनाव अवैध घोषित कर दिया गया था, उस समय वह प्रधानमंत्री थीं। चुनाव जाने के डर से इंदिरा गांधी ने आपातकाल बिना कैबिनेट की बैठक किए पारित कर दिया और राष्ट्रपति से जबरदस्ती उस फाइल पर साइन करा लिए थे।

यह भी पढ़ें:प्रेमिका की आई बारात तो प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, जान बचाकर भागा दूल्हा, गांव में मची अफरा-तफरी

इसके साथ ही बताया कि कांग्रेस के द्वारा लोकतंत्र की हत्या 1975 में अंधेरी रात में 12:00 बजे देश में आपातकाल लागू कर विपक्ष के नेताओं को जेल में ठूंस दिया गया था। उस समय लाल कृष्ण आडवाणी अटल बिहारी वाजपेई जैसे बड़े नेताओं को जेलों में बिना कारण बताएं ठूस दिया गया और उनके साथ अत्याचार की पराकाष्ठा लिख दी। झूठ और झूठ का फैलाना कांग्रेस का पुराना खेल रहा है।