16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली हुए कांग्रेस में शामिल, अमरोहा से लड़ाएंगे पंजा

MP Danish Ali Joins Congress: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सांसद दानिश अली आज यानी बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
amroha_lok_sabha_mp_danish_ali_joined_congress_party.jpg

MP Danish Ali Joins Congress

MP Danish Ali Joins Congress: अमरोहा सांसद दानिश अली के कांग्रेस में शामिल होनें की अटकलों पर विराम लग गया है। बुधवार को दानिश अली ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि पिछले साल नौ दिसंबर को बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दानिश को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दानिश अली जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे।

अमरोहा से बसपा ने इस बार दानिश की जगह मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है। बसपा ने अभी तक सात प्रत्याशियों का एलान किया है। इनमें पांच मुस्लिम समुदाय से हैं। बसपा ने कन्नौज से अकील अहमद, पीलीभीत से अनील अहमद खां फूल बाबू, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से इरफान सैफी, सहारनपुर से मजीद अली को उतारा है। मुस्लिम प्रत्याशी उतारने की पीछे की मायावती की रणनीति को इंडिया गठबंधन और सपा- कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की मंशा बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: बदायूं डबल मर्डर केस पर सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला, केशव मौर्य ने किया पलटवार


इससे पहले दानिश अली ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था कि अमरोहा से लोकसभा में अपनी दूसरी पारी के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी जी का आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनका दिल भारत के गरीबों के लिए धड़कता है। उनकी अध्यक्षता वाली एनएसी (राष्ट्रीय सलाहकार परिषद) ने मनरेगा, आरटीआई, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा जैसे ऐतिहासिक, गरीब हितैषी और पारदर्शी कानूनों को बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। इससे के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दानिश अली जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे।