
MP Danish Ali Joins Congress
MP Danish Ali Joins Congress: अमरोहा सांसद दानिश अली के कांग्रेस में शामिल होनें की अटकलों पर विराम लग गया है। बुधवार को दानिश अली ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि पिछले साल नौ दिसंबर को बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दानिश को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दानिश अली जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे।
अमरोहा से बसपा ने इस बार दानिश की जगह मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है। बसपा ने अभी तक सात प्रत्याशियों का एलान किया है। इनमें पांच मुस्लिम समुदाय से हैं। बसपा ने कन्नौज से अकील अहमद, पीलीभीत से अनील अहमद खां फूल बाबू, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से इरफान सैफी, सहारनपुर से मजीद अली को उतारा है। मुस्लिम प्रत्याशी उतारने की पीछे की मायावती की रणनीति को इंडिया गठबंधन और सपा- कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की मंशा बताई जा रही है।
इससे पहले दानिश अली ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था कि अमरोहा से लोकसभा में अपनी दूसरी पारी के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी जी का आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनका दिल भारत के गरीबों के लिए धड़कता है। उनकी अध्यक्षता वाली एनएसी (राष्ट्रीय सलाहकार परिषद) ने मनरेगा, आरटीआई, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा जैसे ऐतिहासिक, गरीब हितैषी और पारदर्शी कानूनों को बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। इससे के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दानिश अली जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे।
Updated on:
20 Mar 2024 04:58 pm
Published on:
20 Mar 2024 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
