
बीजेपी MLC डॉ. हरी सिंह ढिल्लों और बीएसपी सांसद दानिश के बीच नोकझोंक होती हुई।
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिलें में अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में हंगामा मंच गया। कार्यक्रम में भाजपाइयों द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे। इसी बीच बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने विरोध जताते हुए कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है। बीजेपी और आरएसएस का प्रोग्राम नहीं है। इस तरह की नारेबाजी गलत है।
इसके बाद वहां मौजूद भाजपाई भी भड़क गए। दोनों पक्षों में जमकर काफी देर तक हंगामा हुआ। हालांकि बाद में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और रेलवे अधिकारियों ने मामले को शांत किया। इसके बाद पीएम नरेद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधित किया और लोगों ने सुना।
यह भी पढ़ें: 100 रुपये किलो टमाटर बिकवाने के लिए लगाए गए स्टाल, 30 मिनट में बिक गया 60 किलो टमाटर
शिलान्यास के लिए सजाया गया था मंच
दरअसल रविवार 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को वर्चुअली लॉन्च करने वाले थे। इसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा। इसी को लेकर अमरोहा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से मंच भी सजाया गया था। प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले बीजेपी एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने भारत माता की जय का नारा लगाकर अपने भाषण से शुरुआत की। इसके बाद वहां मौजूद भाजपाइयों ने भी भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।
10 मिनट तक चला हंगामा
इसी बीच मंच पर बैठे बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने नारेबाजी का विरोध जताया जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यक्रम नहीं है यह एक सरकारी कार्यक्रम है। इस तरह की नारेबाजी गलत है। जिस पर बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसके विरोध में अन्य भाजपा नेता भी उतर आए और नोकझोंक शुरू हो गई। ये हंगामा करीब 10 मिनट तक चला।
बाद में एमएलसी डॉ. हरी सिंह ढिल्लों समेत अन्य पदाधिकारी और रेलवे अधिकारी बीच- बचाव के लिए पहुंचे उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया। फिर सभी ने शांतिपूर्वक पीएम मोदी को सुना। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सांसद कुंवर दानिश अली वहां से चले गये।
बसपा सांसद ने दिया जवाब
वहीं, इस मामले पर बसपा सांसद दानिश अली का कहना है कि उन्होंने भारत माता की जय बोलने का विरोध नहीं किया था, बल्कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही अनावश्यक नारेबाजी को लेकर एतराज जताया था। उन्होंने आगे ये भी कहा कि यह कार्यक्रम किसी पार्टी का न होकर भारत सरकार का है। इसलिए अनावश्यक नारेबाजी नहीं होनी चाहिए।
Updated on:
06 Aug 2023 07:20 pm
Published on:
06 Aug 2023 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
