
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक सूचना मिलने पर यूपी पुलिस की रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) टीम को परेशान होना पड़ा। अमरोहा से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद हासाने वाला है। किसान ने डॉयल 112 पर फोन कर पीआरवी को घर बुला लिया।
डॉयल 112 की टीम जब वहां पहुंची तो किसान ने बोला कि हमारी भैंस ब्याई है। हमने आपको दूध पिलाने के लिए बुलाया है। इसके बाद में पुलिस ने उसे जमकर फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा न करने की हिदायत दी।
यह मामला अमरोहा जिले के रहरा पुलिस स्टेशन के खुशहालपुर गांव का है। दो दिन पहले गांव निवासी किसान जसवीर की भैंस ब्याई थी। इसके बाद किसान ने डायल 112 पर सूचना देकर पीआरवी टीम को बुला लिया। जब घर के सामने पुलिस की गाड़ी रुकी तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
Updated on:
27 Jun 2024 11:39 am
Published on:
27 Jun 2024 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
