
अमरोहा: शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं, कई स्थानों पर रामलीला भी शुरू हो गयी है। क्यूंकि दशहरे पर रावण का अंत भी होना है। लेकिन वहीँ इन दिनों कई जगह से रामलीला मंचन में जमकर अश्लीलता भी परोसी जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो जनपद के डिडोली थाना क्षेत्र का वायरल हो रहा हैं। यहां थाने के बगल में बाजार मैदान में लगने वाली रामलीला में रात होते ही मंच पर बार बालाओं का अश्लील डांस शुरू हो जाता है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी भी जताई है। वहीँ पुलिस ने ऐसी किसी शिकायत से इनकार किया है।
यहां चल रहा
डिडोली थाने के बगल में इन दिनों रामलीला का मंचन चल रहा है। लेकिन शायद पुलिस वालों की यहां निगाह नहीं पड़ रही। यहां रात होते ही मंच से अचानक रामलीला के पात्र गायब हो जाते हैं और फिर अश्लील गानों पर आधा दर्जन बार बालाएं अश्लील डांस करने आ जाती हैं। फिर शराब के नशे में धुत्त लोग उन पर जमकर नोट उड़ा रहे हैं। वहीँ इस मामले में पुलिस के मुताबिक अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
02 Oct 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
