29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha Accident: बरातियों से भरी बस गंगा बांध पर पलटी, 15 से अधिक लोग हुए घायल, मची चीख-पुकार

Amroha Accident: यूपी के अमरोहा स्थित हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में बरातियों से भरी बस गंगा बांध मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 15 से अधिक बराती घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
bus-full-of-wedding-guests-overturns-on-ganga-dam-in-amroha.jpg

Amroha Accident News: अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में बरातियों से भरी बस गंगा बांध मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने बस के अंदर फंसे बरातियों को बाहर निकाला। घायल बरातियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।


बतादें कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव पथरा निवासी भगवत सिंह के बेटे महेश की बरात शनिवार की रात को हापुड़ जनपद के बलवापुर गांव जा रही थी। रात करीब साढ़े आठ बजे दूल्हे की कार आगे निकल चुकी थी जबकि बरातियों से भरी बस पीछे-पीछे जा रही थी। बस में करीब 45 से अधिक बराती सवार थे। जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे। गंगा बांध मार्ग पर गांव दियावली और धौरिया के बीच में अनियंत्रित होकर बस खाई से नीचे पलट गई। इसके बाद बरातियों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे बरातियों को बाहर निकाला गया।


हादसे में बराती चंद्रपाल, हरिओम, सनी, हरीराज, रूप सिंह, अंकित, देवेंद्र, सोनू, मुनेश चंद, पंकज और शिवम घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से पंकज और शिवम को गंभीर चोट बताई जा रही है। उधर, दूल्हे के पिता भगवत सिंह समेत अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। चोटिल बरातियों को इलाज कराने के बाद अन्य बरातियों को दूसरी गाड़ी से बरात में भेज दिया गया। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि बस पलटने से कुछ लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Story Loader