अमरोहा में कंबल वितरण करने वाली संस्था के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- कंबल वितरण प्रोग्राम के दौरान संस्था के अध्यक्ष ने की थी हर्ष फायरिंग
- विधायक भी शामिल हुए थे इस कंबल वितरण समाराेह में

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अमराेहा ( Amroha ) कस्बे में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष को हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने संस्था अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: यूपी दिल्ली बॉर्डर पर किसानाें की महापंचायत काे लेकर अलर्ट जारी
रविवार को कस्बे ने एक समाजसेवी संस्था की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी और विशिष्ट अतिथि संगठन के अध्यक्ष मेरठ निवासी शिवाजी सिंह राठौर थे। कंबल वितरण कर विधायक के जाने के बाद समारोह की खुशी में शिवाजी सिंह राठौर ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से तीन राउंड हर्ष फायरिग की गई। कंबल वितरण समारोह के दौरान हर्ष फायरिग करते देख लोग सन्न रह गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और बाद में इस वीडियो को वायरल कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर : शादी से इंकार किया ताे लड़की के घर के सामने ही दे दी जान
शाम को इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। इस पर आरोपित शिवाजी सिंह राठौड़ निवासी विवेक विहार, थाना पल्लवपुरम मेरठ के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस का कहना है कि हर्ष फायरिग के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Amroha News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज