अमरोहा

मोहम्मद शमी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने के पर जश्न, अमरोहा में बांटी मिठाई

Amroha: अमरोहा के रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जब वर्ल्ड कप 2023 में पहला विकेट लिया तब अमरोहा के लोग जश्न में डूब गए।

less than 1 minute read
Oct 22, 2023

Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप में अमरोहा के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाग लेने के बाद स्थानीय प्रशंसक खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह शानदार गेंदबाजी करेंगे। मैच शुरू हुआ तो लोग शमी को देखने के लिए टीबी के आगे बैठ गए। मोहम्मद शमी को रोहित शर्मा ने नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया।

पहली ही गेंद पर झटका विकेट
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। इसके बाद प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया। शमी का विश्व कप इतिहास में यह 32वां विकेट है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है। इस महामुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। मैच शुरू होते ही लोग टीवी के सामने बैठ गए। उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाजों की एक-एक बॉल का लुत्फ उठाया।

तेज गेंदबाज के पंजे फंसे कीवी
अमरोहा के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिले मौके को जमकर भुनाया। उन्होंने दस ओवरों में पांच विकेट लेकर साबित कर दिया कि वह कितने शानदार गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी को देखकर अमरोहा वासियों ने भी जमकर उत्साह मनाया। जैसे ही उन्होंने अपने आखिरी ओवर में पांचवां विकेट लिया तो लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी के दौरान 273 रन बनाए।

Published on:
22 Oct 2023 08:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर