
Swachhata Hi Seva Campaign: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले स्वच्छता ही सेवा है मिशन के तहत अमरोहा जिले भर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सोत नदी, गंगा नदी किनारे, पुलिस स्टेशनों, कलेक्ट्रेट समेत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही फैली गंदगी, कूड़े कचरे को साफ किया। लोगों को भी अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया और आसपास स्वच्छता होने से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।
डीएम और जनप्रतिनिधियों ने हाथ में उठाई झाड़ू
स्वच्छता ही सेवा है के अवसर पर डीएम राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक निजी स्थानो में साफ सफाई का अभियान चलाया गया है। आज जिलेभर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से जंहा पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है, वही हम बीमारियों से भी दूर रहते हैं। यदि वातावरण स्वच्छ रहेगा तो रोगों से हमें मुक्ति मिलेगी और हम निरोगी बन सकेंगे।
गंगा घाटों पर रखे साफ-सफाई - डीएम
तिगरी गंगा घाट पर साफ सफाई के दौरान बताया कि गंगा मैया का यह स्थल पवित्र है। लोग दूर-दूर से आस्था के साथ यहां पर गंगा में स्नान करने आते हैं। इसको स्वच्छ रखेंगे तो लोगों में गंगा के प्रति अच्छी भावना रहेगी और लोग गंगा में स्नान कर अपनी आस्था के साथ पुण्ड कमा सकेंगे।
तो वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों पर चलने की हम सब को जरूरत है। इस मौके पर अमरोहा के अलग-अलग क्षेत्रों पर सफाई अभियान चलाया गया।
Published on:
01 Oct 2023 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
