18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: ठेकेदार के बेटे ने लोगों पर चढ़ाई थार, 6 को कुचला, पुलिस ने चार को हिरासत में लिया

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सिरफिरे युवक ने दबंगई दिखाते हुए बाजार में थार को दौड़ा दिया। इस दौरान थार कार से करीब आधा दर्जन लोग कुचले गए और आरोपी कार को लेकर भाग निकला। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Contractor's son runs Thar on people in Amroha

Amroha News: ठेकेदार के बेटे ने लोगों पर चढ़ाई थार, 6 को कुचला

Amroha News Today: अमरोहा के गांव शहबाजपुर डोर में लगे छड़ी मेला में कई श्रद्धालुओं को थार गाड़ी से टक्कर मारने के प्रकरण में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसमें पूरी घटना की हकीकत सामने आ गई। टक्कर नहीं बल्कि जानकर ग्रामीणों को गाड़ी से रौंदा गया था।

पूरा मामला रविवार की शाम करीब छह बजे का था। गांव में छड़ी का मेला लगा था। जिसमें आसपास के ग्रामीणों की भीड़ पहुंची थी। इस मेले में गांव शहबाजपुर डोर के रहने वाले जितेंद्र, सचिन, राजेश, राहुल व कमला देवी भी गईं थीं। आरोप है कि इस दौरान अचानक एक थार कार बेकाबू होकर तेज रफ्तार से आती नजर आई।

जब तक ग्रामीण उससे बचने का प्रयास करते कि चालक ने उन ग्रामीणों को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस प्रकरण में घायल राजेश के भाई ओमपाल सिंह राणा की तहरीर पर पुलिस ने थार गाड़ी के चालक रितिक निवासी गांव शहबाजपुर डोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

उधर, सोमवार को गांव शहबाजपुर डोर में लगे छड़ी मेले में लोगों के ऊपर थार कार चढ़ाते हुए एक मिनट एक सेकेंड का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसमें आरोपित चालक पूरी लापरवाही के साथ लोगों पर कार चढ़ाते हुए नजर आया। घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया।

प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक आरोपित की कार में उसका भाई दिपांशु व शिवम के अलावा ताऊ राकेश भी सवार थे। चार लोग हिरासत में ले लिए हैं। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।