
Swing husband and wife in hanging loop
अमरोहा : जनपद के हसनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने 36 घंटे के अंदर अलग-अलग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में किसी के भी परिजन ने पुलिस में शिकायत नहीं की है और चुपचाप दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया। वहीँ प्रभारी निरीक्षिक आरपी शर्मा ने जानकारी से इनकार कर दिया है। उनके मुताबिक अगर शिकायत आती है तो कार्यवाही की जाएगी।
साथ खाई जीने मरने की कसमें
जानकारी के मुताबिक ये मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगा तटबंध के नजदीकी गांव का है। गांव निवासी एक युवक का बिरादरी की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई। जब ये बात परिजनों को पता चली तो दोनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूब गए थे कि साथ जीने और मरने का इरादा बना लिया।
36 घंटे में दोनों ने दी जान
ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार शाम को प्रेमी ने जंगल में पॉपुलर के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। प्रेमी के दुनिया छोडऩे के बाद प्रेमिका ने 36 घंटे के अंदर सोमवार को तड़के 5 बजे शौच के बहाने गांव के नजदीक कब्रिस्तान में शीशम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। जबकि परिजन खुदकशी के पीछे युवक को नशे की लत पडऩे तथा समझाने पर फांसी लगाने की बात कह रहे हैं। जबकि युवती के फांसी लगाने के पीछे की वजह पर कोई मुंह नहीं खोल रहा है। फ़िलहाल इस पूरे मामले की गांव में खूब चर्चा है।
Published on:
03 Sept 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
